Advertisement

'कीजो केसरी के लाल' भजन पर गदा लेकर नाचे कांग्रेस प्रत्याशी, खुद को बताते हैं भगवान राम का वंशज

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राम का नाम सिर्फ वोट है और हमारे लिए राम ही सब कुछ हैं. हमारा धर्म असली धर्म है और हम रोज पूजा-पाठ करते हैं, क्योंकि हमारा परिवार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का वंशज है.

कांग्रेस प्रत्याशी का गदा लेकर 'राम धुन' पर नाचते हुए. कांग्रेस प्रत्याशी का गदा लेकर 'राम धुन' पर नाचते हुए.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे प्रत्याशियों के कई रंग सामने आ रहे हैं. अब राजस्थान के जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अपनी एक चुनावी सभा के दौरान राम के नाम की धुन पर नाचते हुए देखे गए. जहां वो हनुमान का रूप धारण किए एक कलाकार के साथ गदा लेकर झूम उठे. वायरल वीडियो में गले में कांग्रेस का दुपट्टा डाले प्रताप सिंह खाचरियावास डांस करते हुए काफी खुश जरूर नजर आ रहे है और उनके समर्थक भी उनके साथ झूम रहे है. 

Advertisement

जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को सभा के दौरान का यह वीडियो है. जहां संबोधन खत्म होने के बाद साउंड वाले ने जैसे ही "कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा-सा ये काम, मेरी रामजी से कह देना जय सियाराम" भजन चलाया तो प्रताप सिंह खोद को रोक नहीं पाए. देखें Video:-

खुद को भगवान श्रीराम का वंशज बताने वाले वाले जयपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास कई मौकों पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का जिक्र कर चुके और विधानसभा चुनाव की हार का दर्द बयां करते हुए खुद को तैयार नहीं बताते. ऐसे में उनका प्रचार प्रसार भी बीजेपी की प्रत्याशी के मुकाबले काफी फीका नजर आ रहा है. 

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राम का नाम सिर्फ वोट है और हमारे लिए राम ही सब कुछ हैं. हमारा धर्म असली धर्म है और हम रोज पूजा-पाठ करते हैं, क्योंकि हमारा परिवार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का वंशज है. 

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जयपुर शहर लोकसभा सीट पर पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया था लेकिन बाद में उनके कथित बयान के बाद पार्टी ने उनका टिकट काटकर प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, तब प्रताप सिंह ने भी मना कर दिया लेकिन शीर्ष नेतृत्व के दबाव के बाद उन्होंने हामी भरी. खुद को जयपुर का बेटा बताने वाले प्रताप सिंह का मुकाबला भाजपा की मंजू शर्मा से जो खुद को जयपुर की बेटी बताती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement