Advertisement

कुत्ते ने जो किया, मालकिन शायद ही कभी भूल पाए, 8 लुटेरों को भागने पर कर दिया मजबूर

जयपुर में एक डॉग की वफादारी इस समय चर्चा में है. दरअसल कुछ बदमाश घर में लूट के इरादे से घुसे थे. लेकिन जैसे ही कुत्ते की नजर बदमाशों पर पड़ी वह उनसे भिड़ गया. वह बदमाशों पर इतना हावी हो गया कि उन्हें डरकर घर से भागना पड़ा. इस तरह कुत्ते ने लूट की वारदात को होने से रोक लिया. इतना ही नहीं उसने घर में अकेली मालकिन को भी बचा लिया.

सुर्खियों में कुत्ते की वफादारी (सांकेतिक फोटो) सुर्खियों में कुत्ते की वफादारी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

कुत्ते को इंसानों का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. इसकी एक बानगी राजस्थान के जयपुर में देखने को मिली है. यहां एक घर में घुसे बदमाशों को कुत्ते ने ऐसा सबक सिखाया कि भाग खड़े हुए. कुत्ते की वफादारी का ये मामला सुर्खियों में है.

जयपुर में बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाने की कोशिश की. बदमाश जैसे ही घर में घुसे उनका सामने कुत्ते से हुआ. बदमाशों को देखते ही कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. इससे बदमाश डरकर घर से भाग खड़े हुए. इस तरह कुत्ते ने अनहोनी को टाल दिया. इतना ही नहीं घर में मौजूद महिला की भी उसने रक्षा की. महिला घर में अकेली थी. अगर बदमाश घर में घुस जाते तो वो महिला को भी नुकसान पहुंचा सकते थे.

Advertisement

पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद घटना की जानकारी होने पर महिला ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद पड़ताल करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

आरोपियों की पहचान संजीव मीणा, सरताज, शाहरुख, पवन मीणा, विकास और प्रमोद, गोपाल और विक्की के रूप में हुई है. गोपाल और विक्की गिरोह के सरगना बताए जा रहे हैं. गोपाल और विकास पेशेवर अपराधी हैं. जबकि शाहरुख को पूर्व में ज्वेलरी शॉप में लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

13 सितंबर को घर में घुसे थे लुटेरे

पुलिस के अनुसार, 13 सितंबर को लुटेरे करधनी क्षेत्र के भंवर सिंह के घर में घुसे थे, लेकिन कुत्ते के भौंकने पर लुटेरे डरकर भाग गए थे. लूट की कोशिश में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकल बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

मेरठ में भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

कुत्ते की वफादारी का ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को यूपी के मेरठ में देखने को मिला था. यहां ढाबा चलाने वाली महिला से एक अधेड़ शख्स ने छेड़खानी शुरू कर दी. इसके बाद महिला ने आरोपी शख्स से बचने के लिए उस पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने अपना फर्ज निभाते हुए न सिर्फ मालकिन को उस आरोपी से बचाया बल्कि उस पर हमला कर घायल भी कर दिया. कुत्ते के हमले के बाद आरोपी ने महिला से माफी मांगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement