Advertisement

जयपुरः पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड, भ्रष्टाचार के खिलाफ मूवमेंट से मिली थी सुर्खियां

पूर्व विधायक और उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल में विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में बड़ा घोटाला किया था. कंपनियों ने सरकारी स्कूल में क्रिकेट का सामान वितरित किया था, जिसमें 332 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था.

बहरोड़ के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED ने छापा मारा बहरोड़ के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED ने छापा मारा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

काले कपड़े पहनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ दौड़ लगाने वाले बहरोड़ के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ 10 ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें जयपुर में 8 जगहों पर दौसा और अलवर में भी एक-एक ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की है.
 
बता दें कि चुनाव से पहले ही बलजीत यादव पर 'बल्ला चोर' का राजनीतिक आरोप लगा था और अब ईडी ने क्रिकेट सामान वितरण में हुए घोटाले को लेकर एक्शन लिया है.

Advertisement

दरअसल पूर्व विधायक और उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल में विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में बड़ा घोटाला किया था. कंपनियों ने सरकारी स्कूल में क्रिकेट का सामान वितरित किया था, जिसमें 332 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था. 

आरोप है कि विधायक कोष का दुरुपयोग कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई गई. जिसके बाद पीएमएलए एक्ट के तहत ईडी ने छापेमारी की है, जो पिछले कई घंटो से जारी है. 

अधिकारियों ने बताया कि बहरोड़ (राजस्थान) के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह के खिलाफ केस में राजस्थान के जयपुर और दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी में छापेमारी की जा रही है. पूर्व विधायक से तत्काल संपर्क नहीं हो सका है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामला स्कूलों को खेल के सामान की आपूर्ति की आड़ में विधायक निधि के कथित गबन से संबंधित है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement