Advertisement

सरकारी अस्पताल से नवजात को उठाया, फिर SUV में बैठकर फर्जी नर्स हुई फरार

जयपुर में एक फर्जी नर्स ने सरकारी अस्पताल से नवजात शिशु का अपहरण किया. फिर उसे अपने साथ SUV कार में लेकर फरार हो गई. लेकिन पुलिस की होशियारी से फर्जी नर्स पकड़ी गई. शिशु को भी बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात. CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

राजस्थान के जयपुर में नवजात शिशु को चुराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सरकारी हॉस्पिटल से एक फर्जी नर्स ने वार्ड में घुसकर नवजात शिशु का अपहरण कर लिया. फिर वहां से फरार हो गई. लेकिन पुलिस की होशियारी से बच्चा जल्द ही बरामद कर लिया गया. वहीं, आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना जयपुर के उप जिला अस्पताल बस्सी की है, जहां बीते 27 जुलाई की रात दौसा जिले के गांगलियावास की रहने वाली कलावती अपने नवजात बच्चे के साथ बैड पर लेटी थी. तभी रात करीब 8.45 बजे वार्ड में एक संदिग्ध महिला आई. वहां उसने नवजात बच्चे की दादी से कहा कि वह नर्स है और उसे बच्चे को पोलियो का टीका लगाना है.

Advertisement

बच्चे की दादी उस फर्जी नर्स की बातों में आ गई और शिशु को उसे सौंप दिया. लेकिन जैसे ही फर्जी नर्स बच्चे को ले जाने लगी तो दादी को शक हुआ. उन्होंने कहा कि वो भी उसके साथ चलेंगी. लेकिन नर्स उन्हें चकमा देकर वहां से गायब हो गई.

इसके बाद अस्पताल में दादी जोर-जोर से चिल्लाईं तो अस्पताल स्टाफ और लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें पीले रंग के सलवार सूट में एक महिला नवजात की दादी के साथ बतियाती हुई और अस्पताल के बाहर से निकलती दिखाई दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इलाके में नाकाबंदी करवाई और बच्चे की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने मामले में दिखाई गंभीरता

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी में महिला बच्चे को उठाकर एक SUV गाड़ी में बैठकर वहां से निकलती दिखाई दी. पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को रिपोर्ट दी. तभी पता चला की आरोपी महिला बच्चे को बस्सी से कानोता होते हुए जयपुर सिटी की तरफ ले जा रही है, लेकर तभी रिंग रोड़ पर पुलिस की नाकेबंदी को देख वह घबरा गई और बच्चे को कार में ही छोड़ भागने लगी. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement