Advertisement

पूरी बस जल गई, 40 गाड़ियों में लगी आग, मरीजों से भरा अस्पताल... भयावह था जयपुर अग्निकांड का मंजर

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की हुई टक्कर से 40 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई, जिसमें कई यात्री जिंदा जल गए. कई घायलों को जयपुर के सवाई सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जयपुर में CNG-LPG टैंकरों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग जयपुर में CNG-LPG टैंकरों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक में भीषण टक्कर के बाद भयावह मंजर हो गया. इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां चपेट में आ गईं. इतना ही नहीं एक बस भी इसकी चपेट में आ गई, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई. इस बस में सवार 7 यात्री जिंदा जल गए, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये दिल दहला देने वाला लापरवाही की वजह से हुआ. सीएनजी का टैंकर गलत साइड से आ रहा था और एलपीजी ट्रक से टकरा गया. बस इसी एक लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी. बस की स्थिति को देखकर यात्रियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

एक चश्मदीद ने बताया कि एक गाड़ी टर्न ले रही थी और दूसरा ट्रक सीधा सामने से आया और उसके वॉल टूटने की वजह से दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि वो सुबह 5 बजकर 55 मिनट से घटनास्थल पर हैं और पांच शव निकाल चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से आ रही कई गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं.  

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ हादसा

Advertisement

यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब छह बजे हुआ था. दमकल की 20-22 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं, लेकिन ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह अबतक नहीं बुझ पाई है. दोनों ज्वलनशील पदार्थ लेकर आ रहे वाहनों के बाद ऐसी स्थिति बनी कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.  करीब एक किलोमीटर के हाईवे पर ये तबाही का मंजर फैल गया और जली हुई गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं.

जयपुर के डीएम ने क्या बताया? 

जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं, जिनमें आग लगी हुई है. घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जयपुर: LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, कई गाड़ियों में भी लगी आग

सीएम भजनलाल ने घटना पर जताया दुख 

वहीं इस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने खुद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना. सीएम ने X पर लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है.

Advertisement

 


 

सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement