Advertisement

राजस्थान: बिटकॉइन की लेन-देन पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर चलाई थी गोलियां

जयपुर में बिटकॉइन की लेन-देन पर हुए विवाद पर कहासुनी होने पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के साथ एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है.

बिटकॉइन की लेन-देन पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार बिटकॉइन की लेन-देन पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

जयपुर में बिटकॉइन की लेन-देन पर हुए विवाद पर कहासुनी होने पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के साथ एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है. मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल-कारतूस के साथ वारदात में प्रयोग वाहन को जब्त किया है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर सांभरलेक में किन्रर के सुसाइड मामले में भी वांछित चल रहा था.

Advertisement

20 जनवरी की रात हुई थी फायरिंग
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि फायरिंग कर हत्या के प्रयास मामले में हिस्ट्रीशीटर बंशी लाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर सांभरलेक फुलेरा को अरेस्ट किया गया है. बदमाश बंशीलाल गुर्जर नरैना थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपियों ने 20 जनवरी की रात को अजहरुद्दीन को जान से मारने का प्रयास करते हुए गोली मार दी थी. हालांकि घटना में अजहरुद्दीन की जान बच गई.

वही घायल अजरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसके परिचित मनीष, दीपेन्द्र, दाउद, पुष्पेन्द्र के साथ वो जयपुर आए. जहां साथी सौरभ, युवराज व उनका साथी 200 फीट अजमेर रोड पर उनसे मिले. जहां बिटकॉइन के लेन-देन के दौरान आपस में कहासुनी हो गई. युएसडीटी खरीदने वालों ने फायरिंग कर दी, जिसमें उसको गोली लगने पर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया है. CCTV फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश करते हुए पुलिस इन तक पहुंची है. जांच में सामने आया कि बदमाश बंशीलाल गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement