Advertisement

गोगामेड़ी केस: मुख्य शूटर रोहित के घर पर बुलडोजर एक्शन, हंगामे के बाद हिरासत में बहन

जयपुर नगर निगम ने खातीपुरा इलाके की सुंदरवन कॉलोनी में रोहित की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब 100 फीट के अथिरिक्त निर्माण पर बुलडोजर चलाया.

जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में मुख्य शूटर रोहित सिंह राठौड़ के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. जयपुर नगर निगम ने खातीपुरा इलाके की सुंदरवन कॉलोनी में रोहित की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब 100 फीट के अथिरिक्त निर्माण पर बुलडोजर चलाया.

Advertisement

तोड़फोड़ के दौरान रोहित राठौड़ के परिवार के सदस्यों ने प्रशासन का काफी विरोध किया. परिवार के सदस्यों का कहना था कि उन्हें तोड़फोड़ से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. रोहित की मां ओम कंवब ने यह आरोप लगाया है कि अचानक हुए इस एक्शन से घर के छोटे बच्चे बुरी तरह से डर गए. बुलडोजर एक्शन के दौरान विरोध कर रही रोहित की बहन को जयपुर सिटी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 

बता दें कि 5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. बातचीत के बहाने उनके घर में आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इस वारदात को अंजाम दिया था. हत्याों की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी गांव जूसरी थाना मकराना हाल जसवंत नगर जयपुर और नितिन फौजी निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में की हुई थी. बता दें कि हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स रोहित और नितिन फौजी को दिल्ली पुलिस की मदद से 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था.  

Advertisement

क्या थी दुश्मनी की वजह?

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के कातिल यानी शूटर्स अब कानून के शिकंजे में हैं. उनके मददगार भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. शूटर और मददगारों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. उनसे लगातार सवाल जवाब किए जा रहे हैं. अब तक की पूछताछ में ये तो साफ हो चुका है कि कत्ल के पीछे गोगामेड़ी और गैंगस्टर रोहित गोदारा की दुश्मनी ही सबसे बड़ी वजह है.

NIA कर रही जांच

इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच जयपुर पुलिस से लेकर एनआईए (NIA) के हवाले की जा चुकी है. एनआईए के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोहित गोदारा तक पहुंचने की ही है, जो इस समय भारत से दूर पुर्तगाल या अजरबैजान जैसे किसी मुल्क में छुपा बैठा है.

रोहित गोदारा है मास्टरमाइंड

वारदात के मास्टरमाइंड गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा से नजदीकी रिश्ते हैं. गोदारा ने अपने गुर्गे वीरेंद्र चारण के जरिए गोगामेड़ी के कत्ल की सुपारी दो शूटरों नितिन फौजी और रोहित राठौर को दी थी. जिन्हें जयपुर में रामबीर, महेंद्र मेघवाल और पूजा सैनी जैसे गैंगस्टरों ने मदद की और लोकल सपोर्ट दिया. जबकि इस शूटआउट में मारा गया नवीन शेखावत भी गोदारा और वीरेंद्र चारण के के इशारे पर शूटरों की मदद कर रहा था. इसी तरह उधम सिंह नाम का एक और बदमाश वारदात के बाद शूटरों को छुपने में उनकी मदद कर रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement