Advertisement

'आप Bisleri पी लो, हम कहां जाएं', जयपुर में पानी की किल्लत पर मंत्री पर भड़के लोग

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच पानी की किल्लत ने लोगों के पारे को सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया है और इसका खामियाजा वहां के जल मंत्री को भुगतना पड़ा. राजधानी जयपुर में पानी की समस्या को लेकर लोग उनके आवास पर पहुंच गए और कहा कि आप तो बिसलरी का पानी पी लो, हमें प्यास लगे तो कहां जाएं?

राजस्थान में पानी की भारी किल्लत राजस्थान में पानी की भारी किल्लत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • राजस्थान में पानी की भारी किल्लत
  • लोगों का मंत्री पर फूटा गुस्सा

राजस्थान में भीषण गर्मी के दौरान पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जल मंत्री महेश जोशी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जोशी के बंगले पर पहुंचे लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. जनता ने कहा कि मंत्री शक्ल ही तब दिखाते हैं, जब वोट लेने आते हैं. इनके बड़े बंगले हैं, हमारी तो झोपड़ी हैं. जाएं तो जाएं कहां?

Advertisement

पानी की कमी को लेकर हमला बोलते हुए लोगों ने मंत्री जोशी पर तंज कसते हुए कहा, 'आप तो बिसलरी का पानी पी लो, हम कहां जाएं पानी पीने?' बता दें कि इस भीषण गर्मी ने रेगिस्तानी राज्य में कई लोगों के जीवन को नरक बना दिया है.  पानी की भारी कमी है, जिसने राज्य की राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों को भी प्रभावित किया है.

गुलाबी शहर जयपुर के विभिन्न हिस्सों जैसे वन विहार, खो नागोरिया, मानसरोवर, महेश नगर में चिलचिलाती घूप में लोगों को लंबे समय तक सीमित या बिना पानी के रहना पड़ रहा है.

कोटा में भी लोगों को इस भीषण गर्मी की स्थिति में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच चुका है जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Advertisement

अभी मई आना बाकी है लेकिन जयपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में आम लोग पहले से ही गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं. हर दिन, जयपुर के विभिन्न इलाकों में पानी के टैंकर संकरी गलियों में पहुंचते हैं जहां पानी लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग जाती है और पानी भरने के दौरान लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगती है.

पानी की नियमित आपूर्ति के लिए राजस्थान के कई हिस्सों में विरोध और आंदोलन भी हुए, लेकिन पानी के संकट से जूझ रहे लोगों की याचिका पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

वन विहार के एक व्यक्ति ने बताया, "हम पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं. भारी बिल मिलने के बावजूद, हमें पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है."

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement