Advertisement

जयपुर: डकैती के बाद मंदिरों में नाक रगड़ी और माफी मांगी, मास्टरमाइंड समेत दो को पुलिस ने दबोचा

जयपुर में 14 फरवरी को फ्लिपकार्ट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 5 लाख की डकैती हुई थी. वारदात के मास्टरमाइंड राजेंद्र सिंह ने अपराध के बाद मंदिरों में जाकर भगवान से माफी मांगी, लेकिन पुलिस के हाथों से नहीं बच सका. पुलिस ने राजेंद्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो डकैत गिरफ्तार दो डकैत गिरफ्तार
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

राजस्थान के जयपुर में 14 फरवरी को फ्लिपकार्ट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 5 लाख रुपये की डकैती करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिलचस्प बात यह है कि वारदात के बाद वह मौज-मस्ती करने की बजाय मंदिरों में जाकर भगवान से माफी मांग रहा था, लेकिन पुलिस से बच नहीं सका.

डकैती के मास्टरमाइंड राजेंद्र सिंह ने अपने दोस्त राजेंद्र रावत से फ्लिपकार्ट के कैश कलेक्शन सिस्टम की जानकारी ली और फिर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई. 14 फरवरी की सुबह कमानी चौराहे के पास नकाबपोश बदमाशों ने कैश एजेंट पीयूष अग्रवाल से 5 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

Advertisement

5 लाख की डकैती करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस जांच में पता चला कि वारदात के बाद राजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी को मंदिरों के दर्शन कराने ले गया. वह लगातार अलग-अलग मंदिरों में जाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर रहा था, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे ट्रैक कर लिया.

पुलिस राजेंद्र के घर पहुंची, तो वह ताला लगाकर फरार था. जब वह लौटकर आया तो पुलिस ने दबिश दी, लेकिन भागने के दौरान वह गड्ढे में गिरकर घायल हो गया. उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बाकी दो आरोपी विजय सेन और राजेंद्र रावत को भी गिरफ्तार कर लिया.

कैश एजेंट से लूटे थे 5 लाख रुपये

जयपुर पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अपराध कर मंदिरों में माफी मांगने से बचाव नहीं होता, कानून से कोई भाग नहीं सकता.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement