Advertisement

जयपुर: क्रिसमस पार्टी में दो कपल्स के बीच कहासुनी, होटल के बाहर SUV चढ़ाकर महिला की हत्या, सामने आया Video

जयपुर के पॉश इलाके में मंगलवार सुबह एक रेस्तरां के सामने एसयूवी से कुचलकर महिला की हत्या कर दी गई. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्तरां में मौजूद आरोपी ने रात में पहले कपल के साथ खाना खाया था. सुबह दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने दोनों के ऊपर एसयूपी चढ़ा दी. घटना में युवती का दोस्त भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

मंगलवार सुबह पहले बाहर झगड़ा हुआ, फिर आरोपी ने चढ़ा दी एसयूवी. मंगलवार सुबह पहले बाहर झगड़ा हुआ, फिर आरोपी ने चढ़ा दी एसयूवी.
शरत कुमार/विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

जयपुर के पॉश इलाके में मंगलवार सुबह एक रेस्तरां के सामने एसयूवी से कुचलकर महिला की हत्या कर दी गई. इस दौरान उसके साथ मौजूद दोस्त भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. 

Advertisement

घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है. पुलिस के मुताबिक, उमा सुथार और राजकुमार सोमवार रात एसएल मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट-बार में क्रिसमस की पार्टी मनाने के लिए गए थे. राजकुमार उस होटल में पार्टनर है. पुलिस ने बताया कि छत पर चल रहे कुछ निर्माण कार्य को देखने के बाद राजकुमार और उमा रात करीब 11 बजे खाना खाने के लिए रेस्तरां में लौटे. 

गर्लफ्रेंड के साथ रेस्तरां में मौजूद आरोपी ने किए कमेंट्स

इस दौरान आरोपी मंगेश भी वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ड्रिंक कर रहा था. कुछ देर बाद उन्होंने कमेंट करना शुरू कर दिया. जब राजकुमार ने विरोध किया, तो मंगेश ने कहा कि वह उसे पहले से जानता है. एक पुलिस अधिकारी ने राजकुमार की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर के हवाले से बताया, ‘इसके बाद चारों एक साथ बैठे और सामान्य बातचीत शुरू हुई. हालांकि, मंगेश ने उमा को छूने की कोशिश की.’ 

Advertisement

देखें वीडियो... 

होटल के बाहर मंगलवार सुबह हुई फिर हुई दोनों में बहस 

इसके बाद सुबह करीब 5 बजे उमा और राजकुमार रेस्टोरेंट से निकले और उमा ने कैब बुक की. इसी बीच मंगेश और उसकी प्रेमिका भी बाहर पहुंच गए और उनसे विवाद करने लगे. पुलिस ने बताया कि लड़ाई बढ़ने पर मंगेश वहां चला गया और अपनी एसयूवी में लेकर वापस लौटा. इसके बाद उसने कैब का इंतजार कर रहे राजकुमार और उमा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.

पुलिस ने बताया कि रेस्तरां के कर्मचारी उन दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां उमा की मौत हो गई. वहीं, राजकुमार का अभी भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने मंगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है. 

आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि युवती क्लब से पार्टी करके निकली थी. इसके बाद विवाद होने पर आरोपी मंगेश ने युवती और उसके दोस्त पर एसयूवी चढ़ा दी. हादसे में लगी गंभीर चोटों की वजह से उमा की मौत हो गई है. वह मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली है और जयपुर में रहकर इवेंट का काम करती थी. वहीं, हादसे में घायल उसके दोस्त राजकुमार का इलाज चल रहा है. 

Advertisement

उधर, घटना के बाद से आरोपी मंगेश फरार चल रहा है. पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. होटल के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement