Advertisement

CM गहलोत के समर्थन में उतरीं 25 वीरांगनाएं, बोलीं- नौकरी का हक उनका या बेटे का, किसी देवर-जेठ का नहीं

जयपुर में पुलवामा के शहीदों की पत्नियों के प्रदर्शन को लेकर सियासत गरमा गई है. वीरांगनाओं की मांग है कि शहीदों के रिश्तेदारों के नौकरी मिले. इसी बीच आज कई जिलों से शहीदों की वीरांगनाएं जयपुर पहुंचीं और सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति शहीद हुए हैं, इसलिए नौकरी का हक उनका या बेटे का है, किसी देवर-जेठ का नहीं है.

CM गहलोत से मिलने पहुंचीं वीरांगनाएं. CM गहलोत से मिलने पहुंचीं वीरांगनाएं.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक तरफ जहां पुलवामा शहीदों की पत्नियां मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही हैं. उन्हें मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने तक नहीं दिया जा रहा हैं, इसी बीच कुछ वीरांगनाएं शनिवार दोपहर अचानक मुख्यमंत्री हाउस पर पहुंचीं, उनसे मुख्यमंत्री ने मुलाकात भी की. सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद उन वीरांगनाओं ने कहा कि वे अपने और अपने बच्चों के लिए नौकरी चाहती हैं, किसी देवर-जेठ के लिए नहीं.

Advertisement

ये वीरांगनाएं अचानक कैसे सामने आ गईं? इतने दिनों से जब पुलवामा शहीदों की वीरांगनाएं धरना दे रही थीं, तब यह कहां थीं? उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने तक नहीं दिया गया. पुलिस की लाठी खाकर, मुंह में घास दबाकर गुहार लगाई, इसके बाद भी सीएम अशोक गहलोत उनसे मिलने की बजाय ट्वीट कर उनकी मांगों को जायजा नहीं बता रहे थे. पुलिस ने उन वीरांगनाओं को उन्हें रात 3 बजे जबरन सिविल लाइन से उठाकर उनके घरों में नजरबंद कर दिया था. घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा भी था.

प्रदेश के झुंझुनू, सीकर, भरतपुर सहित अन्य जिलों की करीब 25 वीरांगनाएं जयपुर पहुंचीं और  लग्जरी गाड़ियों से मुख्यमंत्री आवास गईं. कुछ देर बाद उनमें से कुछ वीरांगनाओं ने कहा कि वे सीधे सीएम से मिलने पहुंचीं हैं. उन्हें 30 मिनट के अंदर ही बुला लिया गया. इसके बाद सीएम हाउस के आगे उन्हें मीडिया के सामने भी लाया गया.

Advertisement

मीडिया के सामने उन वीरांगनाओं ने कहा कि उनके पति शहीद हुए हैं तो उनकी जगह नौकरी का हक उनका या उनके बेटे का है, नौकरी किसी जेठ-देवर को नहीं मिलनी चाहिए. एक अन्य वीरांगना ने कहा कि पुलिस को पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए, उन वीरांगनाओ को भी सीएम से आकर मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः प्रदर्शन-झड़प और पथराव... पुलवामा शहीद की पत्नियों की क्या है मांग? सचिन पायलट ने भी गहलोत सरकार को घेरा

वहीं सवाल उठता है कि वे वीरांगनाएं मुख्यमंत्री से ही तो मिलना चाहती हैं, लेकिन उनसे मिल नहीं पा रही हैं. जब यह वीरांगना मुख्यमंत्री से मिली तो मीडिया से भी रूबरू हुई. मीडिया से भी मुखातिब वहां हुई, जहां 2020 मानेसर प्रकरण के बाद मीडिया की एंट्री तक नहीं है. ऐसे में सवाल है कि वीरांगना वर्सेज वीरांगना की पटकथा लिखी किसने है?

धरना देने वाली वीरांगनाओं की क्या हैं मांगें?

दरअसल, 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 3 जवानों की वीरांगनाएं बीते 28 फरवरी से प्रदर्शन कर रही हैं. वह नियमों में बदलाव की मांग करते हुए कुछ दिनों से सीएम गहलोत से मुलाकात का समय मांग रही थीं. उनकी मांग है कि न सिर्फ उनके बच्चों, बल्कि उनके रिश्तेदारों को भी अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए. उनकी अन्य मांगों में शहीद के नाम पर सड़कों का निर्माण और उनके गांवों में शहीदों की प्रतिमाएं लगाना भी शामिल है.

Advertisement

बात सुनने में ईगो सामने नहीं लाना चाहिएः सचिन पायलट

मानना न मामना बाद की बात है, लेकिन बात को सुनने में किसी को ईगो सामने नहीं लाना चाहिए. मेरे घर ये अचानक आ गईं. मैंने उनकी बात सुनी. महिलाएं हैं, भावुक हैं, उनकी मानसिक स्थिति क्या होगी, उन पर क्या बीती होगी. संवेदनशीलता से उनकी बातों को सुना जाना चाहिए था, जो संभव है, बताना चाहिए था. अगर नहीं भी करना है तो उनको बैठकर समझाते या समझाने का काम किया गया होता तो बेहतर तरीके से मामले को निपटाया जा सकता था.

पुलिस ने रातोंरात खत्म करवा दिया था वीरांगनाओं का धरना

बता दें कि 28 फरवरी से धरने पर बैठी वीरांगनाओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने रातोंरात धरना खत्म करवा दिया था. इससे पहले भी सीएम आवास की तरफ कूच कर रहीं वीरांगनाओं के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया था. इसके बाद वीरांगनाओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए मुंह में घास दबाए मुख्यमंत्री से मुलाकात की विनती की थी, लेकिन सीएम ने अब तक उनसे मुलाकात नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement