Advertisement

Jaipur की मेयर सौम्या गुर्जर ने रचा अनूठा कीर्तिमान, लगातार 1500 मिनट योग करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Jaipur News: योग नगरी कहे जाने वाले गुलाबीनगरी के इंद्रलोक सभागार में योग के आसन से जुड़े 500 से अधिक योगा करवाए गए, जिसमें मेयर के साथ करीब 80 ग्रुप्स के बच्चों, महिलाओं और पुरुष ने भी योग किए. 

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

Rajasthan News: योग महोत्सव से पहले जयपुर में मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने अनूठा कीर्तिमान रचा है. ग्रेटर नगर निगम की महापौर ने लगातार 1500 मिनट योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. सौम्या गुर्जर ने रविवार सुबह 7 बजे विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ हैरतअंगेज योग का प्रदर्शन शुरू किया जो सोमवार सुबह 7 बजे तक चला. इस दौरान अलग अलग ग्रुप में हर उम्र के लोगों ने मेयर सौम्या गुर्जर के साथ योग कर खुद को स्वस्थ रखने के साथ जयपुर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. 

Advertisement

योग नगरी कहे जाने वाले गुलाबीनगरी के इंद्रलोक सभागार में योग के आसन से जुड़े 500 से अधिक योगा करवाए गए, जिसमें मेयर के साथ करीब 80 ग्रुप्स के बच्चों, महिलाओं और पुरुष ने भी योग किए. 

ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि योग ही हमारा ज्ञान, संस्कार, संस्कृति है. जिसे पूरे विश्व में अंगीकार किया है. योग की ही ताकत है कि आज भारत विकसित भारत बनने जा रहा है, महिलाओं को बढ़ावा मिल रहा है. अब जयपुर वासियों की मदद से एक ओर कीर्तिमान बन रहा है. 

उन्होंने कहा कि योग का काम ही जोड़ना होता है और योग अनुशासन का नाम है. ऐसे में अनुशासित शहरवासी अपने शहर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, ऐसे में जब शहर वासियों का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो वो अपने शहर को स्वच्छ भी रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement