Advertisement

Video: मोबाइल छीनकर उल्टा पीड़ित को ही पीटने लगे बदमाश, ताकि लोग उसे समझें चोर, ऐसे खुला राज

जयपुर में मोबाइल चोर की लोगों ने जूतों से जमकर धुनाई कर डाली. उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बाद में ऐसा दोबारा न करने की हिदायत देकर लोगों ने चोर को छोड़ दिया. चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

राजस्थान के जयपुर में मोबाइल चोर की लोगों ने जूतों से जमकर पिटाई कर डाली. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घटना बाईस गोदाम अमानीशाह नाला की है. प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. 

तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 बदमाश आए और उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे. पीड़ित युवक ने दोनों बदमाशों को पकड़ भी लिया लेकिन उल्टा उन शातिर चोरों ने युवक को ही पीटना शुरू कर दिया. ताकि लोग पीड़ित हो ही चोर समझकर उसकी धुनाई करें.

Advertisement

देखें वीडियो...

लेकिन वहीं पीड़ित का एक जानकार भी वहां आ गया. उसने बताया कि ये मोबाइल तो उसी युवक का है जिसकी दोनों शातिर चोर पिटाई कर रहे हैं. बाकी लोग पलभर में पूरा माजरा भांप गए. उन्होंनें दोनों चोरों को पकड़ लिया. जिसके बाद एक चोर तो जैसे तैसे वहां से फरार हो गया. लेकिन दूसरे चोर की लोगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी. उसे दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से पीटा. बाद में उसे दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

जब चोर की पिटाई हो रही थी तो कई लोगों ने उसका वीडियो बनाया. जो कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. वहीं, इस मामले में कोई भी FIR दर्ज नहीं करवाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement