Advertisement

रमजान के पहले जुमे की नमाज देख श्याम भक्तों ने बंद किया DJ, फिर नमाजियों ने बरसाए फूल, देखिए VIDEO

जयपुर में जोहरी बाजार में खाटू श्याम की पदयात्रा निकल रही थी. इसी रास्ते पर जामा मस्जिद है. वहां, जुमे की नमाज देखकर यात्रा में शामिल लोगों ने डीजे और ढोल-नगाड़े बंद कर लिए. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पदयात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. इसका वीडियो सामने आया है.

नमाजियों ने श्याम भक्तों पर बरसाए फूल. नमाजियों ने श्याम भक्तों पर बरसाए फूल.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

माह-ए-रमजान के पहले जुमे के दौरान राजस्थान के जयपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली. यहां जोहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के दौरान उसी के आगे से निकलने वाली खाटू श्याम की पदयात्रा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. 

जुमे की नमाज देखकर यात्रा में शामिल भक्तों ने अपने डीजे और ढोल-नगाड़े बंद कर लिए. यही नहीं नमाज पूरी होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पदयात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. जामा मस्जिद के दरवाजे के बाहर दोनों ही समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को रमजान और खाटू श्याम की पदयात्रा की बधाई भी दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब रोजा रखकर दुश्मनों से लड़े थे पैगंबर मुहम्मद, भारी भरकम सेना पर पड़ गए थे भारी

मौके पर मौजूद डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने ऐसा नजारा देखकर सबकी तारीफ की. दोनों समुदाय के लोगों का कहना था कि जिस तरह से ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला है, इसी तरह से लोगों को हमेशा साथ रहना चाहिए. ताकि दोनों ही समुदाय के लोग एक-दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे सकें. 

देखिए वीडियो...

नमाज के बाद जामा मस्जिद के जावेद हयात ने कहा कि आज जो नजारा दिखा, उससे दिल भर आया. जिस तरह से जुमे की पहली नमाज के दौरान खाटू श्यामजी की यात्रा के समय लोगों ने डीजे बंद किए, फिर नमाजियों ने अपना फर्ज निभाते हुए उन पर गुलाब के फूल बरसाए, अभिनंदन किया, ये पल आंखें भर देने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement