Advertisement

झारखंड चुनाव के बीच बिना बताए 'घर' लौट आए IPS किशन सहाय मीणा, हुए सस्पेंड

आईपीएस किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. वो झारखंड में चुनाव ड्यूटी को बीच में ही छोड़कर अपने घर लौट आए, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने उन पर एक्शन लिया है.

IPS किशन सहाय मीणा सस्पेंड (फोटो- सोशल मीडिया) IPS किशन सहाय मीणा सस्पेंड (फोटो- सोशल मीडिया)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने उनकी ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई थी, लेकिन बीमारी के चलते उन्होंने आयोग से छुट्टी मांगी, मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद वो ड्यूटी छोड़कर आ गए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.  

आईपीएस किशन सहाय मीणा की पोस्टिंग जयपुर पुलिस मुख्यालय में है. इससे पहले उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी विवाद हो चुका है. उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु या अल्लाह को मनगढ़ंत बता दिया था. जिसके बाद उनको टारगेट किया गया था. 

Advertisement

यूपी सरकार ने IPS जुगल किशोर तिवारी का निलंबन रद्द किया, जानिए किस मामले में हुए थे सस्पेंड

हिंदू अफसर, मुस्लिम अफसर... केरल में WhatsApp ग्रुप बनाने वाले IAS अधिकारी सस्पेंड

आईपीएस की फेसबुक पोस्ट पर हुआ था बवाल  

किशन मीणा ने अपनी पोस्ट में कहा था, "भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते. धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि का सिर्फ एक प्रकार से नहीं बल्कि बहुत प्रकार से खण्डन किया जा सकता है क्योंकि ये हैं ही नहीं, सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement