Advertisement

जयपुर: अस्पताल के वार्ड में घुसा पैंथर, मची अफरा-तफरी, मरीजों और तीमारदारों की सांसें अटकी, Video

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में डरा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड में पैंथर घुस गया. गनीमत रही कि उस समय अस्पताल के उस वार्ड में कोई मरीज नहीं था. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत सूचना पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी. जब तक टीम पहुंचकर रेस्क्यू करती, तब तक पैंथर खिड़की से निकलकर झाड़ियों में चला गया.

जयपुर के अस्पताल में घुसा पैंथर. (Video Grab) जयपुर के अस्पताल में घुसा पैंथर. (Video Grab)
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में एक निजी अस्पताल के वार्ड में अचानक पैंथर (Panther) घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया. घटना के समय वार्ड में कोई मरीज मौजूद नहीं था, लेकिन अन्य वार्डों में मरीज भर्ती थे. जैसे ही पता चला तो मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पैंथर को अस्पताल के वार्ड में घुसने देखा जा सकता है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला जयपुर के चौमू इलाके में स्थित धमोड़ अस्पताल में बीती रात करीब 2 बजे का है. यहां अस्पताल के वार्ड में कहीं से अचानक पैंथर घुस आया. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में पैंथर को स्पष्ट रूप से वार्ड में घूमते देखा जा सकता है.

यहां देखें Video

हालांकि गनीमत रही कि उस समय वार्ड खाली था, जिससे कोई घटना नहीं हुई. अस्पताल के अन्य वार्डों में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे. उन्हें जब पता चला कि अस्पताल में पैंथर घुस आया है तो लोगों में डर फैल गया.

अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. इसके बाद चौमू पुलिस स्टेशन के SHO प्रदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया. इसी बीच पैंथर कुछ देर बाद खिड़की के रास्ते से अस्पताल से बाहर निकलकर पीछे झाड़ियों में चला गया. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करती, तब तक पैंथर वहां से ओझल हो चुका था.

Advertisement

पैंथर के मूवमेंट से बढ़ रही दहशत

बीते कुछ दिनों से जयपुर और इसके आस-पास के आबादी क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट बढ़ती जा रही है. इससे स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही चिंतित हैं. आए दिन आबादी वाले इलाकों में पैंथर के घुसने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. अस्पताल जैसी जगह पर पैंथर की एंट्री ने इस खतरे को और गंभीर बना दिया है.

प्रशासन की तत्परता और पैंथर का गायब होना

घटना के तुरंत बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका. पैंथर अस्पताल से निकलकर झाड़ियों में छुप गया था और फिर वह वहां से गायब हो गया. वन विभाग के अधिकारी पैंथर की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस और वन विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने और पैंथर से सावधान रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने कहा है कि पैंथर को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement