Advertisement

Contactor से मांगी 1.30 लाख की रिश्वत, Rajasthan में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में कॉन्ट्रैक्टर से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए समग्र शिक्षा अभियान का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • प्रतापगढ़,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, समग्र शिक्षा अभियान के जूनियर इंजीनियर ने एक कॉन्ट्रैक्टर से रिश्वत के रूप में यह रकम मांगी थी. लेकिन जैसे ही वह रिश्वत के रुपये लेने लगा, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्टर ने आरोप लगाया कि लेबोरेटरी के कंस्ट्रक्शन के काम के लिए उसे 82 लाख रुपये का बिल पास करवाना था. इसके लिए जूनियर इंजीनियर आशुतोष सुथार ने उससे डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की.

लेकिन कॉन्ट्रैक्टर ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दे दी. जिसके बाद जब तय समय और जगह पर कॉन्ट्रैक्टर रिश्वत की रकम जूनियर इंजीनियर को देने पहुंचा. जैसे ही जूनियर इंजीनियर आशुतोष सुथार ने डेढ़ लाख रुपये लिए, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: ACB ने रिश्वत लेते ASI और दलाल को पकड़ा, भैंस चोरी में केस दर्ज नहीं करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

Advertisement

चार दिन पहले राजधानी जयपुर में ट्रेप की दो बड़ी कार्रवाई हुई थीं. पहली कार्रवाई सीबीआई की ओर से की गई, जिसमें सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर सहित तीन आरोपियों को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. दूसरी कार्रवाई एसीबी ने की, जिसमें एक आईएएस अधिकारी सहित दो अफसरों को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

1 करोड़ की रिश्वत मांगी गई

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ समय पहले सीजीएसटी की ओर से जोधपुर में एक व्यापारी की फर्म पर सर्च की कार्रवाई की गई थी. जांच के दौरान टैक्स चोरी और अन्य अनियमितताएं सामने आई थी. फर्म पर कार्रवाई नहीं करने और केस को रफा दफा करने की एवज में सीजीएसटी इंस्पेक्टर अंकित ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई. परिवादी व्यापारी द्वारा शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया गया और फिर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और एसिस्टेंट डायरेक्टर 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सीबीआई ने किया इंस्पेक्टर को गिरफ्तार

जोधपुर के व्यापारी और सीजीएसटी इंस्पेक्टर के बीच जयपुर के एक ज्वैलर ने दलाली का कार्य किया. किशनपोल बाजार स्थित रूप लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप ने परिवादी से रिश्वत की राशि ली. इसमें रूप लक्ष्मी ज्वैलर्स का कर्मचारी अशोक भी संलिप्त था. सीबीआई की टीम ने प्रदीप और अशोक को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बाद में यह राशि सीजीएसटी इंस्पेक्टर को दिए जाने पर इंस्पेक्टर अंकित को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement