Advertisement

जयपुर: बिना परमिट के चल रही स्कूल बस पलटी, एक छात्रा की मौत 9 घायल

जयपुर के चोमू में छात्रों को लेकर जा रही एक बस पलट गई, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई और छात्र घायल हो गए. हादसे में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं घटना के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजन अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं.

जयपुर : स्कूल की बस पलटी जयपुर : स्कूल की बस पलटी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

जयपुर के चोमू में वीर हनुमान जी पुलिया के पास प्राइवेट इंस्टिट्यूट की छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई. हादसे में 12 वीं की एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई और 9 छात्र घायल हो गए हैं. वही घटना की सूचना मिलते ही वहां आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और राहत और बचाव कार्य में जुट गए.  दुर्घटना में घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

जब छात्रा के घर वालों को इस घटना के बारे में पता चला तो पूरे घर में कोहराम मच गया और पूरा परिवार शोक में डूब गया. घटना के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजन अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं और करीब 5 घण्टे तक सरकारी अस्पताल में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.

मामले की जांच की जा रही है

चोमू एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बस मालिक और स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. बस में करीब 30-40 छात्र छात्राएं सवार थे. परिवहन विभाग ने मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए इंस्टिट्यूट के संचालक और बस के मालिक खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, मिक्सर मशीन में छिपा 60 लाख का सोना बरामद

DTO अनूप सहरिया ने चोमू पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है कि 19 मार्च 2024 को ही बस की फिटनेस समाप्त हो गई थी. दरअसल बस का चोखी ढाणी से सिरसी रोड पर चलाने के परमिट जारी हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement