Advertisement

पेंसिल की नोक पर सबसे छोटे भगवान श्रीराम, आर्टिस्ट की कला देख रह जाएंगे दंग!

Jaipur News: राजस्थान के युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने सबसे छोटे भगवान राम बनाए हैं. युवा आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोक पर अति सूक्ष्म श्रीराम की कलाकृति उकेरी है, जिसे देखते ही आप बोल उठेंगे जय श्री राम!

पेंसिल की नोक पर सबसे छोटे भगवान श्रीराम पेंसिल की नोक पर सबसे छोटे भगवान श्रीराम
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा तो विराजमान हो गई है. लेकिन तमाम मूर्तिकारों को प्रभु की मूर्ति बनाने का सौभाग्य नहीं मिला. फिर भी आर्टिस्ट अपने स्तर पर नए-नए कार्य कर रहे हैं. इसमें राजस्थान के युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने सबसे छोटे भगवान राम बनाए हैं. युवा आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोक पर अति सूक्ष्म श्रीराम की कलाकृति उकेरी है, जिसे देखते ही आप बोल उठेंगे जय श्री राम!

Advertisement

जयपुर के महेश नगर में रहने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने बताया, लेखन में काम आने वाली पेंसिल की नोक पर बनाई गई राम की कलाकृति को बनाने में उन्हें करीब 5 दिन का समय लगा. इसकी लंबाई 1.3 सेंटीमीटर है. वहीं, भगवान राम के एक हाथ में धनुष और दूसरे हाथ में बाण को तराश कर भगवान राम की मूर्ति बनाई गई है. यह मूर्ति राम म्यूजियम में रखने के लिए राम ट्रस्ट को भेंट की जाएगी. ताकि भगवान राम के भक्त हमेशा इसके दर्शन कर सकें. 

बता दें कि इससे पहले नवरत्न ने 2 एमएम की लकड़ी की चम्मच बनाई थी और पेंसिल की नोक पर भगवान गणपति, भगवान महावीर स्वामी , महाराणा प्रताप, वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 101 कड़ी चैन की भी बना चुके हैं. अब जब पूरा देश राममय हो रहा है तो भला वह कैसे पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अब पेंसिल की नोक पर राम को ऐसे उकेरा है, जैसे वह साक्षात दर्शन दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement