Advertisement

जयपुर: स्कूल प्रशासन ने लगाया नकल का आरोप, घर आकर छात्रा ने की खुदकुशी

जयपुर के सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 12 साल की दिव्या ने परीक्षा के बाद घर जाकर फांसी लगा ली. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उसे परीक्षा के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. वहीं, स्कूल प्रशासन ने इसे नकल का मामला बताया है. पुलिस जांच में जुटी है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

12 साल की छात्रा ने की खुदकुशी 12 साल की छात्रा ने की खुदकुशी
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

राजस्थान के जयपुर में कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्रा ने परीक्षा देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 10 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान स्कूल प्रशासन ने दिव्या पर नकल करने का आरोप लगाया. इसके बाद दिव्या घर लौटी और फंदा लगाकर जान दे दी.

जयपुर के मानसरोवर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्या पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और हमेशा क्लास में टॉप करती थी. 10 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम था. परीक्षा के दौरान स्कूल प्रशासन ने दिव्या पर नकल करने का आरोप लगाया. इसके बाद स्कूल से परिजनों को कई बार कॉल किया गया.

Advertisement

दिव्या की बुआ लिंकी मोहनानी ने बताया कि वह काम में व्यस्त थीं और तुरंत स्कूल नहीं जा सकीं. प्रिंसिपल ने दोबारा फोन कर पूछा कि क्या दिव्या को घर भेज दिया जाए? बुआ ने अनुमति दे दी और दिव्या अपने छोटे भाई के साथ घर लौट आई.

घर पहुंचते ही कर ली आत्महत्या

घर लौटने के बाद दिव्या बेहद परेशान थी, उसने अपने छोटे भाई को दूसरे कमरे में भेज दिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब दादी मंदिर से लौटीं, तो यह भयावह दृश्य देखा. परिवार वाले तुरंत दिव्या को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने दिव्या को प्रताड़ित किया, जिससे उसने यह कदम उठाया. दिव्या की बुआ लिंकी मोहनानी ने कहा कि स्कूल प्रशासन घटना के बाद पुलिस कॉल्स तक का जवाब नहीं दे रहा था. परिजनों को शक है कि स्कूल में दिव्या के साथ कुछ गलत हुआ, जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है. स्कूल के दिए गए सीसीटीवी फुटेज में प्रिंसिपल रूम की रिकॉर्डिंग गायब है, जिससे शक और बढ़ गया है.

Advertisement

छात्रा पर था एग्जाम में नकल का आरोप

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी आरोपों को खारिज किया. उन्होंने बताया कि एक अन्य छात्र ने दिव्या पर नकल करने का आरोप लगाया था. तलाशी लेने पर उसके पास से नकल सामग्री मिली, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. जहां तक सीसीटीवी फुटेज की बात है, तो प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में क्लासरूम और प्रिंसिपल रूम में कैमरे नहीं लगे हैं, सिर्फ गैलरी में कैमरे हैं.

इस मामले की जांच पहले शिप्रापथ थाना कर रहा था, जिसे अब मानसरोवर थाना को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या दिव्या के साथ कुछ और गलत हुआ था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसएचओ लखन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, चीटिंग में मिली पर्चियों और अन्य सबूतों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हैंडराइटिंग मिलान समेत अन्य जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement