Advertisement

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव: ABVP समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत, चलीं लाठियां

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज छात्रसंघ चुनाव में नामांकन का पहला दिन था. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों ने रैली निकाली. इस रैली के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया. पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और छात्र घायल हो गए.

प्रत्याशियों के समर्थकों और पुलिस के बीच चलीं लाठियां. (Photo: Video Grab) प्रत्याशियों के समर्थकों और पुलिस के बीच चलीं लाठियां. (Photo: Video Grab)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर इन दिनों गहमागहमी बनी हुई है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशियों के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान पथराव भी हुआ. इस दौरान एक अधिकारी का सिर फूट गया, जबकि कई छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी चुनाव में दो गुट भिड़ गए थे, जिसको लेकर पुलिस और छात्रों के बीच यह झड़प हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, राजस्थान यूनिवर्सिटी में सोमवार को पुलिस और छात्रों के बीच घमासान हो गया. पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच हुई झड़प में जमकर लाठियां चलीं. इस झड़प के बीच RPS मुकेश चौधरी का सिर फूट गया. आरपीएस खून से लथपथ हो गए. पुलिस ने स्टूडेंटस पर लाठियां चलाईं तो कई स्टूडेंट्स भी घायल हो गए तो कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए.

यहां देखें Video:- 

नामांकन के पहले दिन निकाली जा रही थी रैली

बताया जा रहा है कि नियमों को दरकिनार कर स्टूडेंट्स की भीड़ जुटी हुई थी. राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन का पहला दिन था. इसको लेकर रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान छात्रों की पुलिस से नोकझोंक हो गई. एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी हुआ.

Advertisement

2020 में कोरोना की वजह से चुनाव पर लगा दी गई थी रोक

बता दें कि साल 2020 में कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव पर सरकार ने रोक लगा दी थी. राज्यपाल द्वारा गठित टास्क फोर्स ने चुनाव नहीं कराने के सुझाव दिए थे. चुनाव कराने को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र आंदोलन कर रहे थे. एनएसयूआई के नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर चुनाव कराने की मांग रखी थी. इसके बाद चुनाव को लेकर सरकार ने फैसला लिया था. राजस्थान यूनिवर्सिटी में 28 हजार वोटर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement