Advertisement

जयपुर: सगाई में मेहमान बनकर आए चोरों ने गेस्ट हाउस से उड़ाए लाखों के गहने, करतूत CCTV में कैद

राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सगाई में फर्जी गेस्ट बनकर आए चोरों ने लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

शादियों के सीजन में फर्जी मेहमान बनकर प्रोग्राम अटेंड करने वालों से आप भी सावधान हो जाएं, क्योंकि राजस्थान के जयपुर में बीते कुछ दिनों से शादी समारोह में शातिर चोर दुल्हन की ज्वेलरी को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर जयपुर के मैरिज गार्डन से आया है. जहां आभूषण और रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. इस वारदात को प्रोग्राम में शामिल हुए दो चोर ने अंजाम दिया. हालांकि, मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी में चोरी की ये घटना कैद हो गई.

Advertisement

यह पूरी घटना जयपुर के कालवाड़ इलाके के मिरेकल मैरिज गार्डन की है. जहां मंगलवार रात सगाई समारोह का आयोजन चल रहा था. तभी रात करीब 10:45 बजे स्टेज प्रोग्राम के फोटोशूट के दौरान पहले से घात लगाकर बैठे दो युवकों ने 13 लाख रुपए के गहने और 8 हजार रुपए रखे हुए बैग को चुरा लिया. कुछ देर बाद परिजनों को जब बैग नहीं मिला तो तुरंत हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: चोरी की नीयत से घुसे चोर ने बुजुर्ग की ली जान, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शुरू की जांच

हरमाड़ा थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि कालवाड़ निवासी श्रवण कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दी है कि जयपुर-सीकर हाईवे स्थित मिरेकल मैरिज गार्डन में मंगलवार को उनके बेटे की सगाई समारोह का प्रोग्राम था. सगाई के दौरान स्टेज पर जाने के दौरान उनकी बेटी आभूषणों से भरा बैग रिश्तेदार महिला के पास रखकर चली गई. 

Advertisement

इसी दौरान कुर्सी के पास रखा बैग चोर चोरी कर ले गए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी  है. हालांकि, अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement