Advertisement

'उन्हें चिंता है हमारी, अपनी नाव के रक्षक सुदर्शन चक्रधारी', नाम लिए बगैर वसुंधरा का पायलट पर निशाना

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा है. एक कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा ने पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि हे वो कितना ही दुष्प्रचार करलें. कितना ही षड्यन्त्र रच ले. उनकी हर साज़िश नाकाम होगी.

कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे पूजा-अनुष्ठान में शामिल हुईं कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे पूजा-अनुष्ठान में शामिल हुईं
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

राजस्थान की पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मौजूदा राजनीतिक हालातों पर नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा है. डूंगरपुर ज़िले के म्याला गांव में भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई वसुंधरा ने कहा ‘हमें चिंता नहीं उनकी,उन्हें चिंता हमारी है. हमारी नाव के रक्षक,सुदर्शन चक्रधारी हैं.’ इतना ही नहीं वसुंधरा ने कहा, ‘जाको राखे साइयां,मार सके न कोय. बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय.’

Advertisement

हर साजिश होगी नाकाम

इस दौरान वसुंधरा ने कहा, ‘भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो. कई अपने पराये हो सकते हैं. ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. सब मिलकर भी तुम्हें परास्त नहीं कर सकते. चाहे वो कितना ही दुष्प्रचार करले. कितना ही षड्यन्त्र रच ले. उनकी हर साज़िश नाकाम होगी. बाल ना बांका होगा जिसका रक्षक कृपा निधान.’

जोरदार स्वागत

पूर्व सीएम ने हनुमान जी का स्मरण करते हुए कहा ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू को डरना.’ इस दौरान कथा व्यास उत्तम स्वामी महाराज व अच्युतानंदन जी महाराज ने पूर्व सीएम को आशीर्वाद दिया और कहा वसुन्धरा जी सत्य के मार्ग पर चल रही है इसलिए जीत सत्य की ही होगी.  इस दौरान डबोक एयरपोर्ट व म्याला गांव के रास्ते में क़रीब 30 जगह राजे का ज़ोरदार स्वागत हुआ.

Advertisement

पायलट ने लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वुसंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर एक दिन का अनशन किया था. पायलट ने सीएम गहलोत से मांग करते हुए कहा कि राजे के कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की जाए. सचिन पायलट ने कहा, 'वसुंधरा राजे सरकार में हुए खान महाघोटाला, भ्रष्टाचार, 90 बी घोटाला, बजरी, खनन माफिया समेत कई घोटाले को कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था. उस समय गहलोत ने ही कहा था कि कांग्रेस सरकार आएगी तो जांच करवाएंगे, आरोपी जेल में होंगे, लेकिन जांच नहीं करवाई जा रही है.'

सीएम पद की दावेदार हैं वसुंधरा

राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले ही वसुंधरा पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही हैं. पिछले महीने ही उन्होंने अपने जन्मदिन पर चुरू के सालासर बालाजी धाम में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया था. इसके बाद भी वह लगातार जनता से संपर्क कर रही हैं. राजस्थान में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के चेहरे की रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया प्रबल दावेदार हैं. वसुंधरा दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं और तीसरी बार सीएम फेस बनने की कवायद में है. वसुंधरा के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सीएम फेस की दौड़ में है. पायलट की मांग चुनावी मुद्दा बनता है तो फिर वसुंधरा राजे के अरमानों को बड़ा झटका लग सकता,  क्योंकि पार्टी फिर उनके चेहरे को आगे कर चुनावी मैदान में उतरने से बचेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement