Advertisement

Rajasthan: पाकिस्तान से जैसलमेर आए हिंदुओं का उजड़ा आशियाना, IAS टीना डाबी के आदेश पर चला बुलडोजर

IAS अफसर टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके आदेश के बाद जैसलमेर में पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं के कच्चे घरों को ढहा दिया गया है. उनके इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. 150 से ज्यादा लोग जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. अब वह खुले आसमान के नीचे गुजर करने को मजबूर हैं.

IAS टीना डाबी. IAS टीना डाबी.
aajtak.in
  • जैसलमेर,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ढहा दिया गया. 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई से 150 से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे अब खुले आसमान के नीचे आ गए है. प्रशासन के मुताबिक, विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे थे, जिसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी. साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है. 

दरअसल, जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण विस्थापित होकर कई हिन्दू परिवार यूआईटी की जमीन पर कच्ची झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे. एक-एककर यहां पर 30 से ज्यादा विस्थापित परिवारों ने अपना बसेरा बना लिया था. यूआईटी ने करोड़ों की कीमत वाली भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी थी, जिसके बाद दो महीने पहले इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. साथ ही विस्थापितों को जगह खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए थे. 

Advertisement

मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ अमर सागर पहुंची और यहां पर मौजूद 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई का पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिंदुओं ने जमकर विरोध किया. मगर, प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद लोग अपना-अपना सामान बचाते फिरे . 

खुले आसमान के नीचे रखा सामान.


पाकिस्तान से निकाल गए और यहां भी हमारे घर तोड़ दिए गए

पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए किशनराज भील का कहना है कि हम लोग पाकिस्तान से भी निकाले गए और अब यहां भी हमारे मकान तोड़ दिए गए. हमारी पूरी की पूरी कल्ला क्रेसर भील बस्ती को उजाड़ दिया गया. पाकिस्तान से बर्बाद होकर हिंदुस्तान आए थे अब यहां भी बर्बाद कर दिए गए.

किशनराज भील का कहना है कि हमने अपने पुर्नवास की मांग की थी. जन सुनवाई के दौरान भी अपनी मांग रखी थी. मगर, ऐसा नहीं हुआ. सोमवार शाम को यूटीआई ने बस्ती खाली करने का नोटिस दिया था और फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी गई, लेकिन हम लोगों के पुर्नवास के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. 

Advertisement
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर.

हमारे धार्मिक स्थल तोड़े और महिलाओं को घायल किया

किशनराज भील के मुताबिक, प्रशासन ने हमारे पानी के स्टोरेज को नष्ट कर दिया साथ ही धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा. महिलाओं ने तुड़ाई का विरोध किया तो उनको भी घायल कर दिया. 27 साल की देवी माई, 35 साल की हस्तू देवी और 35 साल की मापती देवी घायल हुई हैं. तीनों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. 

किया गया था अवैध कब्जा: डीएम टीना डाबी 

वहीं, इस मामले पर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने का कहना है कि अमर सागर सरपंच और अन्य गांव वालों की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि अमर सागर की प्राइम लोकेशन की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. पाकिस्तानी विस्थापित अमर सागर तालाब के केचमेंट एरिया में लगातार बस रहे हैं, जिसकी वजह से अमर सागर तालाब में पानी की आवक पूरी तरह बाधित हो रही है.

इसके देखते हुए हमने अतिक्रमण हटाया. कुछ नए तो कुछ पुराने अतिक्रमण शामिल हैं. अभी भी कुछ को हटाया जाना बाकी है. हालांकि हमें जानकारी हैं कि वह विस्थापित काफी गरीब और असहाय हैं, लेकिन केचमेंट एरिया और प्राइम लोकेशन की भूमि पर हम अतिक्रमण कैसे होने दे सकते हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ रखी थी. कुछ भू-माफिया और मिडलमेन पाकिस्तानी विस्थापितों को बरगलाकर, मिसगाइड करके यहां पर बसा रहे हैं. हमने कई बार विस्थापितों को नोटिस भी दिया. 

Advertisement
विस्थापित हिंदू.

लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं सभी विस्थापित

डीएम डाबी के मुताबिक जिन पाकिस्तानी विस्थापितों को नागरिकता नहीं मिली हैं और वह लॉन्ग टर्म वीजा पर निवास कर रहे हैं, उनको बसाने के संबंध में अभी तक राज्य सरकार की कोई गाइड लाइन नहीं है. इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा जा रहा हैं, जबकि राज्य सरकार की जो गाइड लाइन हैं, उसमें जिन विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिल चुकी हैं, उन्हें बसाने के संबंध में निर्देष प्राप्त हुए हैं.

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

वहीं, इस कार्रवाई को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार पर भाजपा ने शलभ मणि त्रिपाठी ने कटाक्ष करते हुए हुआ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि CAA का विरोध हो,या पाकिस्तान से आए बेबस शरणार्थियों पर राजस्थान में चल रहा बुलडोजर,एक बात तो साफ़ है कि कांग्रेस को हिंदुओं से ज़बरदस्त नफ़रत हो चुकी है,हद तो ये है कि यही कांग्रेस देश में रोहिंग्याओं को शरण देने के लिए पूरी ताकत लगाती रही है.

 

 

( इनपुट- विमल भाटिया)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement