Advertisement

राजस्थानः पति-पत्नी ने पांच बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग, सभी के शव बरामद

राजस्थान के जालोर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दंपत्ति ने अपने पांच बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. परिजनों के अनुसार, आपसी मनमुटाव के बाद पति-पत्नी घर से 20 किलोमीटर दूर जाकर नहर में कूद गए. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी सात शव बरामद कर लिए गए हैं.

पति-पत्नी ने पांच बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग. पति-पत्नी ने पांच बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग.
नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)
  • जालोर,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

राजस्थान के जालोर में एक दंपत्ति ने अपने पांच बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सांचौर पुलिस व उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की और सभी के शव बरामद कर लिए. रेस्क्यू के लिए जोधपुर से SDRF का दल भी बुलाया गया.

पुलिस थाना सांचौर के थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह के अनुसार, जाणवी ग्राम पंचायत के गलीफा गांव के 32 वर्षीय शंकरलाल पुत्र खेमाराम कोली अपनी पत्नी बादली और तीन बेटियां व दो बेटों के साथ अपने घर से 20 किलोमीटर दूर सिद्धेश्वर गांव पहुंचा. यहां वह पत्नी और बच्चों के साथ नहर में कूद गया.

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की. सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. जाणवी के पूर्व सरपंच मंगलसिंह ने बताया कि शंकरलाल कोली कुछ समय से पास के गांव में रहकर खेती का काम कर रहा था. वहीं परिजनों का कहना है कि आपसी मनमुटाव के चलते दंपत्ति बच्चों के साथ नहर में कूद गए.

परिजन बोले- पति-पत्नी के बीच चल रहा था आपसी मनमुटाव

दंपत्ति के परिजन बाबूलाल कोली ने पुलिस को बताया है कि शंकरलाल और उसकी पत्नी के बीच कुछ समय से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. मंगलवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद वे सांचौर जाने की बात कहकर बस में बैठ गए. इसके बाद जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे तो बुधवार को परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया. इसमें पता चला कि वे सिद्धेश्वर के पास बस से उतरकर नहर किनारे देखे गए थे.

Advertisement

परिजनों ने जब नहर के किनारे जाकर देखा तो उनके चप्पल व मोबाइल मिले. इसके बाद नहर में कूदने कि आशंका पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की तो सभी के शव बरामद कर लिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी को निकालने के बाद घटना की जांच शुरू की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement