Advertisement

राजस्थानः टोलकर्मी ने रुपए मांगे तो कार चढ़ाकर 20 फीट तक घसीटा, दिल दहला देगा VIDEO

जालौर जिले में एक टोल प्लाजा पर कार सवारों ने जमकर गुंडागर्दी की. टोलकर्मी ने जब पैसे मांगे तो कार सवार बदमाशों ने उस पर कार चढ़ा दी. इसके बाद उसे 20 फीट तक घसीटता ले गया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. टोलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टोल मांगा तो कार चढ़ाकर 20 फीट तक घसीटा. (Photo: Video Grab) टोल मांगा तो कार चढ़ाकर 20 फीट तक घसीटा. (Photo: Video Grab)
नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)
  • जालोर,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

राजस्थान के जालोर के मांडवला टोल प्लाजा पर बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है. यहां टोल के पैसे मांगने पर एक कार चालक ने टोलकर्मी पर कार चढ़ा दी और उसे 20 फीट तक घसीटता ले गया. इस घटना में टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा फरार है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला जालोर के मांडवला टोल प्लाजा का है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब 10 बजे जालोर से सायला जाने वाले स्टेट हाइवे पर एक कार गुजर रही थी. कार जब बिछनगढ़ के मांडवला टोल प्लाजा पर दादरा नगर हवेली पांसिग पर पहुंची तो टोलकर्मी ने कार चालक से टोल के पैसे मांगे. इस पर कार चालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया.

यहां देखें वीडियो

इसके बाद कार चालक भागने लगा तो टोलकर्मी कार को रोकने के लिए आगे खड़ा हो गया. इस पर कार चालक ने टोलकर्मी पर कार चढ़ा दी और उसे 20 फीट तक घसीटता ले गया. इस घटना में टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल टोलकर्मी को जालोर के जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया है, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

टोलकर्मी पर कार चढ़ाने और उसे घसीटने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि टोलकर्मी पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका एक साथी भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement