Advertisement

14 दिन के बच्चे की एंडोस्कोपी से ब्रेन सर्जरी, सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया कमाल   

राजस्थान के झालावाड में 14 दिन के बच्चे को जन्मजात दिमाग की बीमारी थी. इसकी वजह से उसके दिगाम में पानी बढ़ने लगा था. इसके बाद कई डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर राजकीय एसआरजी हॉस्पिटल में एंडोस्कोपी से ब्रेन सर्जरी की, जो सफल रही है.

इन डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ऑपरेशन. इन डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ऑपरेशन.
फिरोज अहमद खान
  • झालावाड ,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

राजस्थान के झालावाड जिले के सबसे बड़े राजकीय एसआरजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने इनोवेशन किया है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 14 दिन के बच्चे की एंडोस्कॉपी से ब्रेन सर्जरी कर दी और यह ऑपरेशन सफल भी रहा. डॉक्टरों ने बताया कि अरमान नाम के इस बच्चे को जन्मजात दिमाग की बिमारी थी.

इसकी वजह से उसके माता-पिता कोटा और जयपुर के एसएमएस अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए. बच्चे के दिमाग का पानी बढ़ने लगा था और उसे जयपुर के डॉक्टरों ने दिमाग का ऑपरेशन करने को कहा था. मगर, बच्चे के मां-बाप उसे वापस घर ले आए और इलाज की आस में एसआरजी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में दिखाया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Sikar: दोस्त के नाम से 50 हजार का लोन लेकर की हत्या, 72 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. रामसेवक योगी ने परिजनों को आश्वासन दिलाया कि यह ऑपरेशन यहां हो जाएगा. मगर, बच्चे की उम्र 14 दिन होने की वजह से उसे गहन चिकित्सा इकाई में रखना पड़ेगा. उसके लिए डॉ. रामसेवक योगी ने एसआरजी अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल और जनाना अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राधेश्याम बैरवा और उपअधीक्षक डॉ. रवींद्र मीणा और बच्चे के डॉ. राजेंद्र नागर से बात की. 

दोनों ने बच्चे की ऑपरेशन से पहले और बाद में जनाना अस्पताल के पीडीपाट्रिक वार्ड के नवजात गहन चिकित्सा इकाई में पूरी देख-रेख की जिम्मेदारी की. दूसरी ओर एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र कुमार को भी ऑपरेशन की सूचना दी. इस तरह से झालावाड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने टीम वर्क का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए बच्चे का सफल ऑपरेशन कर दिया. इतनी कम उम्र के बच्चे के दिमाक का ऑपरेशन झालावाड मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है.

Advertisement

इन डॉक्टर्स ने दिखाया टीम वर्क 

ऑपरेशन के दौरान न्यूरोसर्जरी टीम, एनेस्थीसिया विभाग, पिडियाट्रिक विभाग और डॉ. रामसेवक योगी (विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी), डॉ. रामावतार मालव, डॉ. आशीष, डॉ. उपेन्द्र कुमार (विभागाध्यक्ष), डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. प्रीति, डॉ. रक्षा कुमारी, डॉ. गौतम, डॉ. राजेंद्र नागर, डॉ. सचिन दाधीच, डॉ. संजय पोरवाल अधीक्षक एसआरजी अस्पताल, डॉ. राधेश्याम बैरवा अधीक्षक जनाना अस्पताल, डॉ. रवींद्र मीणा उपअधीक्षक जनाना अस्पताल, ओटी स्टॉफ कीर्ति मितल, नरेश पाटीदार, सतीश काहर, कलावती, संजय पारेता (वार्ड बाय) मौजूद रहे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement