Advertisement

Rajasthan: मकानों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन का तार टूटा, नीचे खेल रहे दो बच्चों की दर्दनाक मौत

राजस्थान में झालावाड़ जिले (Jhalawar) के अकलेरा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब खेतों पर बने मकानों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन (Hightension line) टूट गई. नीचे खेल रहे दो बच्चे लाइन की चपेट में आ गए और उन्हें करंट लग गया. इस घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा. (Screengrab) हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा. (Screengrab)
फिरोज अहमद खान
  • झालावाड़,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

झालावाड़ के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मकानों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन टूटकर नीचे आ गिरी. गली में दो बच्चे खेल रहे थे, जो करंट की चपेट में आ गए. इस घटना में दोनों की बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला झालावाड़ जिले के अकलेरा से रिछवा मार्ग की है. यहां खेतों के पास बने मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है. खेत के पास बने मकान के बाहर दो बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे आ गिरी. लाइन गिरते ही बच्चे करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अकलेरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाए, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोचिंग से लौटकर घर के आंगन में खेल रहा था बच्चा, तभी टूटकर आ गिरी हाईटेंशन लाइन, हुई मौत

अकलेरा थाना पुलिस के अनुसार, रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों के पास बने मकानों में रहते हैं. उनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. आज सुबह तार टूटकर नीचे आ गिरा. इस दौरान वहां खेल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों शवों को अकलेरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया है.

Advertisement

इस घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन इसकी सही समय पर डिस्कॉम कर्मियों द्वारा मरम्मत नहीं की जाती. इसी वजह से हादसे हो जाते हैं. पहले भी हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई थी, जिसकी शिकायत की गई थी, लेकिन डिस्कॉम कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. आज दर्दनाक हादसा हो गया. परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement