Advertisement

'क्राइम पेट्रोल' देखकर युवती ने खुद का किया अपहरण, फिर पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती

राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद का अपहरण करा लिया. हैरानी की बात यह है कि इसके बाद वह अपने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगी थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
फिरोज़ खान
  • झालावाड़,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • राजस्थान के झालावाड़ का मामला
  • प्रेमी के साथ आरोपी युवती गिरफ्तार

राजस्थान के झालावाड़ में एक युवती ने टीवी सीरीयल 'क्राइम पेट्रोल' देखकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. इस साजिश में उसका प्रेमी भी शामिल था. खुद का अपहरण करने के बाद युवती ने अपने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस की तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया, 'हमें लड़की के पिता अब्दुल सलाम ने अपहरण की सूचना दी थी. उन्होंने बताया था कि वह लड़की मुस्कान को एम.ए. फाइनल का पेपर बी.एड दर्शन कॉलेज में दिलाने गए थे. लेकिन कुछ समय बाद ही हमारे (लड़की के पिता) मोबाइल पर उसके अपरहण की फोटो और 10 लाख रुपये की डिमांड की जाती है.'

एसपी ऋचा तोमर ने आगे बताया, 'हमने कॉलेज का सीसीटीवी खंगाला तो देखा कि लड़की कॉलेज के अंदर न जाकर बाहर जा रही थी और एक लड़के के साथ बाइक पर बैठ गई. बाइक कोटा की तरफ गई थी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने राज खोलना शुरू किया.'

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली युवती ने कहा, 'मैं और देवेन्द्र दोनों एक ही गांव में पड़ोसी हैं और करीब 2 साल से एक दूसरे से प्रेम करते हैं. हम शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालों को यह मंजूर नहीं था, इसलिए मैंने और देवेन्द्र ने यह षड्यंत्र रचा कि मेरे किडनैप की फोटो मेरे पिता को मिलने पर वह डरकर मेरी तलाश नहीं करेंगे.'

Advertisement

युवती ने कहा, 'हम लोगों ने अपहरण करने के बाद कोर्ट में शादी करने का प्लान बनाया था. उसके बाद हम दोनों कोटा चले गए. यह प्लानिंग हमें टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर की थी.' फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल और लोगों की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement