Advertisement

होटल स्टाफ को किडनैप कर लूट लिये 39 हजार, ऐसे पुलिस ने 3 बदमाशों को किया अरेस्ट

राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ में किडनैपिंग के बाद मारपीट और लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी इलाके का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किये गए वाहन को भी जब्त किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
फिरोज अहमद खान
  • झालावाड़,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

Rajasthan News: झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के खण्डिया सर्किल से युवक के साथ मारपीट और लूट का  मामला सामने आया था. बदमाश उसे बंधक बनाकर सुनसान जगह ले गए थे. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की थी. फिर 39 हजार रुपये भी लूट लिये थे. इस मामले में अब तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी झालावाड़ का नामी हिस्ट्रीशीटर है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार झालावाड़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खण्डिया चौराहे से बदमाशों ने होटल कर्मचारी ताराचंद का अपहरण कर लिया था. फिर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट की और  39 हजार रुपये की लूट लिया था.  पुलिस ने मारपीट व लूट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली निवासी निम्बारी गेट झालरापाटन और उसके दो साथी शहनवाज उर्फ शानू व साबिर उर्फ शिब्बू को गिरफ्तार कर सलिया है. साथ लूट की पूरी रकम बरामद कर ली है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किये गए वाहन को भी जब्त कर लिया है.

बंधक बनाकर की मारपीट
मामले को लेकर एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बंजारी गांव निवासी होटल कर्मचारी ताराचंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वो किसी काम से शहर के खण्डिया चौराहे पर आया था. वहां बाइक पर आए तीन बदमाशों अख्तर, शहनवाज व साबिर ने जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और दुर्गपुरा रोड ईदगाह की तरफ सुनसान जगह ले गए और मारपीट कर जेब में रखे 39 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

लूट लिये 39 हजार
एसपी ने बताया कि इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सरेराह किडनैपिंग और लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने खुफिया जानकारी हासिल कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली और उसके दोनों साथी शाहनवाज व साबिर को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली साथ ही व घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, आर्म्स एक्ट व हत्या जैसे करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement