Advertisement

REET पास करो, तब मिलेगी नौकरी... सरकार ने लौटाए पुलवामा शहीद की पत्नी के दस्तावेज

4 साल पहले पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराने वाले शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का आज अनावरण किया जाएगा. लेकिन जिस शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है, उसकी पत्नी आज भी सरकारी नौकरी के लिए धक्के खा रही है. दरअसल, वीरांगना को कहा जा रहा है कि पहले रीट परीक्षा (REET) पास करो. तभी अनुकंपा नियुक्ति की जाएगी.

शहीद श्योराम गुर्जर की पत्नी सुनिता देवी. शहीद श्योराम गुर्जर की पत्नी सुनिता देवी.
aajtak.in
  • झुंझुनू,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

राजस्थान में झुंझुनू टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को करेंगे. समारोह को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. परिवार सहित गांव के लोग तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन इसी बीच एक दुखभरी खबर ये है कि जिस भारत माता के जिस लाल ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को मौत के घाट उतारा था, उसकी पत्नी को अभी तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है.

Advertisement

दरअसल, वीरांगना को जिस तरह के नियम बता कर नौकरी नहीं दी जा रही, उसे लेकर सरकार की नियत और मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं. चार साल से शहीद की पत्नी सुनिता देवी सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद में है. लेकिन शिक्षा विभाग रीट परीक्षा (REET) पास करने का हवाला देकर नौकरी देने में आनाकानी कर रहा है.

चार दिन पहले वीरांगना द्वारा सरकारी नौकरी के लिए दिए गए कागजों को भी लौटा दिया गया है. सुनिता देवी ने बताया कि सरकार ने उनसे कहा कि यदि उन्हें शिक्षिका की नौकरी चाहिए, तो रीट एग्जाम क्लियर करना होगा. वहीं, सुनिता का कहना है कि यदि वे रीट एग्जाम क्लियर करेंगी तो फिर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति की जरूरत ही कहां है. वे तो वैसे ही नौकरी पाने की हकदार हो जाएंगी.

Advertisement

दफ्तरों के चक्कर काट रही विरांगना
सुनिता देवी ने बताया नौकरी के लिए पिछले 4 साल में सरकारी दफ्तर व सैनिक कल्याण बोर्ड में बार-बार चक्कर लगा कर थक चुकी हैं. इसके लिए वह बीकानेर, जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, चिड़ावा में कई बार गईं. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. अब शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा अनावरण की तैयारियां चल रही है. इसी दरमियान 4 दिन पहले सरकारी नौकरी के लिए जो दस्तावेज जमा करवाए थे, वे बैरंग लौटा दिए गए हैं. साथ ही नोट लगाकर भी भेजा गया कि थर्ड ग्रेड अध्यापक की नौकरी में आपको रीट क्वालीफाई करना पड़ेगा.

वीरांगना का कहना है कि मैं रीट की तैयारी करूं भी तो कैसे करूं. परिवार और दो बेटों की पढ़ाई का ध्यान भी रखना पड़ता है साथ ही उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से भी परेशान हो चुकी हैं.

सचिन पायलट करेंगे शहीद की मूर्ति का अनावारण
बता दें, सेना मेडल से सम्मानित शहीद श्योराम गुर्जर की श्रद्धांजलि सभा व मूर्ति अनावरण समारोह सोमवार को किया जाएगा. शहीद के भाई रूपचंद ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा करेंगे.

विशिष्ट अतिथियों में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, सांसद नरेंद्र खीचड़, सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक व व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मोदी, विराटनगर विधायक इंद्राज सिंह, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, युवा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, सुभाष मील आदि शामिल होंगे.

Advertisement

क्या हैं इसके सियासी मायने
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ 1 दिन के अनशन के बाद यह पहली बार किसी समारोह में शिरकत करेंगे जिसको लेकर खास तौर पर उनके विरोधियों की नजर भी है. सचिन पायलट के इस दौरे को लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से की गई हैं. इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.

(झुंझुनू से नैना की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement