Advertisement

झुंझुनूं: लोहार्गल में कांवड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, गुस्साए भक्तों ने दुकानों में की तोड़फोड़

झुंझुनूं के तीर्थ राज लोहार्गल में सोमवार को पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. फिलहाल वहां एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है.

लोहार्गल में कांवड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज लोहार्गल में कांवड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
aajtak.in
  • झुंझुनूं,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

झुंझुनूं के तीर्थ राज लोहार्गल में पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर जमकर लाठियां भांजने का मामला सामने आया है. पुलिस के लाठी चार्ज के बाद लोहार्गल के सूर्य कुंड इलाके में देर रात को अफरताफरी मच गई. पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साए कांवड़ियों और होमगार्ड के जवान के बीच झड़प हो गई . हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना रविवार रात की है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, आरएसी के जवान ने गोठड़ा थाने में मामला भी दर्ज कराया है. फिलहाल लोहार्गल में पूरी तरह से शांति है. 

Advertisement

लाठीचार्ज के दौरान हुई झड़प

 जानकारी के अनुसार रविवार रात को बड़ी संख्या में तीर्थराज लोहार्गल पर कांवड़ लेने के लिए कांवड़िए पहुंचे थे. रात को सूर्य कुंड में स्नान के दौरान लोगों की संख्या बढ़ गई. होमगार्ड और पुलिस आरएसी के जवानों ने टोका टाकी की. इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं हुई तो पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने कांवड़ियों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. कांवड़ियों में लाठी चार्ज को लेकर विरोध किया और लाठी बरसा रहे होमगार्ड के जवान से झड़प हो गई.

यह भी पढ़ें: हरियाणाः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे 14 कांवड़िए, एक श्रद्दालु की मौत

इसके बाद पुलिस ने सूर्य कुंड में स्नान कर रहे कांवड़ियों पर जमकर लाठियां भांजी जिसके बाद तीर्थ राज लोहार्गल में अफरा तफरी सी मच गई. कांवड़ियों ने गुस्से में दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी. हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सूचना के बाद गोठड़ा थाना अधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. तीर्थराज लोहार्गल में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं वाले जोन में जाने की कर रहे थे कोशिश

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने बताया कि कल रात को लोहार्गल में सूर्य कुंड पर रात को भीड़ बढ़ गई थी. कुंड पर महिलाएं और पुरुषों के स्नान का स्थान अलग-अलग है. बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं वाले स्थान पर जाने की कोशिश करने लग गए. जिसके बाद हमारे जवानों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन वो नहीं माने, जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान आरएसी के जवानों के साथ उनकी झड़प हो गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है. 

(इनपुट- नैना शेखावत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement