Advertisement

कहानी कातिल बीवी की... बैट से की हत्या, फिर रची साजिश का डॉग ने किया खुलासा

राजस्थान में एक महिला ने बैट से पति के सिर पर वार कर जान ले ली. इसके बाद उसने हैरान कर देने वाली साजिश रची. उसने कहानी गढ़ी कि पति की हत्या बदमाशों ने की है. मौत के बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • झुंझुनूं ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

राजस्थान के झुंझुनूं शहर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने बैट से पति के सिर पर वार कर जान ले ली. बताया जा रहा है कि महिला पति के किसी अन्य महिला से संबंधों की वजह से खफा थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है. उसने पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं.

Advertisement

दरअसल, रामगढ़ निवासी बंटी वाल्मीकि झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर था. वो झुंझुनू शहर में पीपली चौक इलाके में धर्मकांटे के पास किराए के मकान में पत्नी कविता के साथ रहता था. शनिवार दोपहर वो घर में था और किसी महिला से फोन पर बात कर रहा था.

हत्या के बाद रची हैरान कर देने वाली साजिश

इसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. इस दौरान गुस्साई पत्नी ने उसके सिर पर बैट से जोरदार वार कर दिया. सिर में चोट लगने से वो अचेत होकर गिर गया. उसके सिर से खून बहने लगा. इसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला ने हैरान कर देने वाली साजिश रची.

उसने कहानी गढ़ी कि बंटी की हत्या बदमाशों ने की है. मौत के बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. मगर, इसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा, जो बताता हो कि कोई भी बंटी के घर गया हो.

Advertisement

महिलाओं के बीच खड़ी कविता के पास जाकर रुका डॉग

इस बात से पुलिस को महिला पर शक हुआ तो डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. बैट को सूंघने के बाद डॉग महिलाओं के बीच खड़ी कविता के पास जाकर रुक गया. फिर पुलिस ने उसको थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की. 

झुंझुनूं पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल छाबा ने बताया कि बंटी और कविता की शादी 15 साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. 2012-13 में बंटी सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हुआ था. इसी दौरान किसी महिला से उसके संबंध हो गए. डेढ़ साल पहले बंटी का झुंझुनूं नगरपरिषद में तबादला हुआ तो वो वह महिला भी बंटी के साथ झुंझुनूं आ गई. ये बात उसकी पत्नी को पता चल गई थी. इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था.

(इनपुट - नैना शेखावत).

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement