Advertisement

ठेके से नहीं खरीदी शराब तो युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा, चली गई जान, अब 5 अरेस्ट

राजस्थान के झुंझनूं में एक युवक की हत्या के बाद उसका शव घर के सामने फेंक देने के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक का अपहरण कर सिर्फ इसलिए पिटाई की थी, क्योंकि वह ठेके से शराब न लेकर कहीं और से खरीद ले रहा था. इसलिए उसे सबक सिखाने की खातिर उसकी पिटाई की गई. इस दौरान युवक की मौत हो गई.

युवक की पिटाई की तस्वीर युवक की पिटाई की तस्वीर
aajtak.in
  • झुंझुनूं,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके में 14 मई को बलोदा गांव में शराब बेचने वालों ने युवक रामेश्वर वाल्मीकि का अपहरण कर बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दी थी. अब शराब माफियाओं की युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट का दो वीडियो सामने आया है. वीडियो में शराब माफिया युवक का पैर बांध कर लाठियों से जमकर पीट रहे हैं. युवक के हाथ पैर दो युवक पकड़े हुए हैं, जबकि एक युवक लाठी से पिटाई कर रहा है.

Advertisement

मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक रामेश्वर का शराब माफिया अपहरण कर ले गए थे. इसके बाद एक हवेली में बेरहमी से मारपीट की. जिसके कारण युवक की मौत हो गई. फिर शराब माफिया  युवक को उसके घर के सामने डाल कर चले गए थे.

पांच आरोपी गिरफ्तार
इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद सूरजगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा तथा सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है.

हत्या मामले का खुलासा
झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार ​कर लिया है.  इसी मामले में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि दरअसल मृतक रामेश्वर वाल्मिकी शराब पीने का आदी था. बताया जा रहा है कि इनदिनों वह गांव के शराब ठेके से शराब लेने की बजाय कहीं से हथकढ़ शराब का जुगाड़ कर सेवन कर रहा था.

Advertisement

सबक सिखाने के लिए की थी पिटाई
एसपी ने बताया क उसे डराने और सबक सिखाने के लिए आरोपियों ने उसका और उसके साथी जेठूराम नायक नाम के व्यक्ति का अपहरण किया.  इसके बाद अपनी शराब की गोदाम में ले जाकर दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. मारपीट में रामेश्वर वाल्मिकी बेहोश हो गया. फिर आरोपी उसका इलाज करवाने के सतनाली के अस्पताल भी लेकर गए. लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी रामेश्वर वाल्मिकी का शव उसके घर पर पटककर चले गए. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement