
राजस्थान के कोटा में एसपी ऑफिस के सामने जीजा ने साले पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, हमले का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है.
अशोक विहार बोरखेड़ा के रहने वाले ताहिर ने बताया कि उसकी बहन का विवाह बोरखेड़ा क्षेत्र के केसर बाग के रहने वाले मोहम्मद आसिफ से हुआ था. जीजा मोहम्मद आसिफ और बहन पिछले 7 से 8 साल से पारिवारिक विवाद को चलते अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों का तलाक का केस भी चल रहा है. बहन ने जीजा पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.
जीना ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर किया हमला
ताहिर ने आगे बताया कि मंगलवार रात उसका भाई आदिल सामान लेने नयापुरा गया था. रात करीब 11 जीजा मोहम्मद आसिफ ने अपने भाई मोहम्मद तेज और उसके पिता ने साथ मिलकर आदिल को एसपी ऑफिस के सामने रोक लिया.
तीनों ने मिलकर भाई के साथ मारपीट की. जीजा ने आदिल पर चाकू से हमला कर किया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने आदिल को बचाया. हमें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद आदिल को इलाज के लिए टाल मंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. ताहिर के मुताबिक, आदिल को कंधे सहित शरीर में तीन-चार जहर चाकू से घाव हैं.
मामले में थाना अधिकारी ने कही ये बात
मामले में बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का बयान दर्ज किया गया है. पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.