Advertisement

कोटा: एसपी ऑफिस के सामने जीजा ने किया साले पर हमला, चाकू घोंपा

कोटा में एसपी ऑफिस के सामने जीजा ने साले पर चाकू से कई वार किए. घायल के भाई का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण उसकी बहन और जीजा कई साल से अलग-अलग रह रहे थे. बात तलाक तक पहुंच गई थी. जीजा ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर हमला कर दिया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

राजस्थान के कोटा में एसपी ऑफिस के सामने जीजा ने साले पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, हमले का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है.

Advertisement

अशोक विहार बोरखेड़ा के रहने वाले ताहिर ने बताया कि उसकी बहन का विवाह बोरखेड़ा क्षेत्र के केसर बाग के रहने वाले मोहम्मद आसिफ से हुआ था. जीजा मोहम्मद आसिफ और बहन पिछले 7 से 8 साल से पारिवारिक विवाद को चलते अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों का तलाक का केस भी चल रहा है. बहन ने जीजा पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.

जीना ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर किया हमला

ताहिर ने आगे बताया कि मंगलवार रात उसका भाई आदिल सामान लेने नयापुरा गया था. रात करीब 11 जीजा मोहम्मद आसिफ ने अपने भाई मोहम्मद तेज और उसके पिता ने साथ मिलकर आदिल को एसपी ऑफिस के सामने रोक लिया.

तीनों ने मिलकर भाई के साथ मारपीट की. जीजा ने आदिल पर चाकू से हमला कर किया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने आदिल को बचाया. हमें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद आदिल को इलाज के लिए टाल मंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. ताहिर के मुताबिक, आदिल को कंधे सहित शरीर में तीन-चार जहर चाकू से घाव हैं. 

Advertisement

मामले में थाना अधिकारी ने कही ये बात

मामले में बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का बयान दर्ज किया गया है. पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement