Advertisement

जोधपुर में अपहरण के बाद 2 बच्चों की हत्या, घर में फंदे से लटकता मिला शव

राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 दिन से गायब हुए बच्चों का शव नामजद आरोपी के घर में मिला है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

अपहरण के बाद 2 बच्चों की हत्या अपहरण के बाद 2 बच्चों की हत्या
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में 2 दिन से गायब दो बच्चों के शव रविवार को फंदे से लटके हुए बरामद हुए हैं. शव नामजद आरोपी के घर से मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच अपहरण के बाद हत्या करने के एंगल से कर रही है. वहीं, बच्चों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले वर्किंग पार्टनर और मालिक के बीच लेनदेन के विवाद के चलते हत्या होने की आशंका है. रविवार को इस घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए.

Advertisement

आरोपी की अभी तक नहीं हो पाई है गिरफ्तारी 

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि 70 वर्षीय संदिग्ध आरोपी फलोदी निवासी श्यामसिंह भाटी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला निवासी प्रदीप पाल की 13 साल की बेटी तमन्ना उर्फ तनु और 8 साल के बेटे शिवपाल को लेकर गया था. वहीं, कुछ देर बाद परिजनों को उसने मैसेज किया और कहा कि थोड़ी देर में बच्चों को वापस लेकर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP के बस्ती में वकील की हत्या, अपहरण के बाद कार से कुचला

हालांकि, वह बच्चों को लेकर नहीं पहुंचा. जिसके बाद शनिवार शाम को बच्चों के पिता प्रदीप और अन्य परिजन थाने आए. इसके बाद पुलिस ने भी बच्चों की तलाश शुरू की. रविवार सुबह प्रदीप ने श्याम सिंह के घर पर बच्चे होने के आशंका जताई, जिसके बाद घर का ताला तोड़ा गया, जहां दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके हुए मिले. थानाधिकारी ने बताया कि श्यामसिंह भाटी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही हैं. दोनों के बीच कुछ समय पहले लेन देन का विवाद हुआ था.

Advertisement

बेटे की तरह मानता था, साथ काम करते थे

पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह फलोदी का रहने वाला है और लंबे समय से अपने परिवार से अलग रहता था. मृतक बच्चों के पिता प्रदीप और श्याम सिंह भाटी एक फैक्ट्री में लंबे समय से साथ काम कर रहे थे. हाल ही में करीब 2 साल पहले श्याम सिंह ने खुद की अपनी फैक्ट्री लगा ली. जिसमें मृतक बच्चों का पिता भी काम करने लगा था.

लेनदेन को अनबन हुई तो बिगड़ी बात

श्यामसिंह की फैक्ट्री शुरू होने के बाद प्रदीप ने भी उसके साथ वर्किंग पार्टनर के तौर पर काम शुरू कर दिया. दो तीन दिन पहले दोनों के बीच लेन देन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद प्रदीप ने श्याम सिंह की फैक्ट्री जाना बंद कर दिया. इससे श्याम सिंह का काम बाधित हुआ तो वह नाराज हो गया. लेकिन उसने नाराजगी नहीं जताई. दो दिन पहले प्रदीप के घर से उसके बेटा बेटी को लेकर गया था. जब बच्चे घर नहीं आए तो पुलिस आरोपी के घर पहुंची, जहां दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके मिले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement