Advertisement

Rajasthan: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने सामने से मारी कार में टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत

जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. मृतकों की पहचान गणेश राम (32), उनकी पत्नी ममता (26) और चालक अजय कुमार (35) के रूप में हुई है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • जोधपुर ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दंपति और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

हादसे में मारे गए गणेश राम (32) और उनकी पत्नी ममता (26) अपनी 18 महीने की बेटी मानसवी को एम्स जोधपुर में चेकअप के लिए लेकर गए थे. वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ. 

डंपर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर बहुत तेज गति में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह सीधी टक्कर हुई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है.

दो घायलों की हालत गंभीर

इस हादसे में बच्ची मानसवी और परिवार के एक अन्य सदस्य गिरधारी राम (30) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Advertisement

इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement