
जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दंपति और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे में मारे गए गणेश राम (32) और उनकी पत्नी ममता (26) अपनी 18 महीने की बेटी मानसवी को एम्स जोधपुर में चेकअप के लिए लेकर गए थे. वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ.
डंपर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर बहुत तेज गति में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह सीधी टक्कर हुई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है.
दो घायलों की हालत गंभीर
इस हादसे में बच्ची मानसवी और परिवार के एक अन्य सदस्य गिरधारी राम (30) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.