Advertisement

जोधपुरः 2 घंटे की बारिश में दरिया बनी सड़क, तिनके की तरह बह गईं कारें, देखें Video

राजस्थान के जोधपुर जिले में सोमवार की शाम मूसलाधार बारिश हुई. इससे पूरे शहर में हालात खराब हो गए. कई जगहों पर पेड़ गिर गए और यातायात ठप हो गया. सड़कें दरिया बन गईं, जिसमें दो कारें तिनके की तरह बह गईं.

रोड पर दरिया की तरह बहा पानी तो साथ में बह गई कार. (Photo: Video Grab) रोड पर दरिया की तरह बहा पानी तो साथ में बह गई कार. (Photo: Video Grab)
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • कई लोगों के घरों में भरा पानी
  • दो घंटे तक होती रही तेज बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई. आसमान से बरसती इस मूसलाधार मुसीबत ने लोगों को परेशान कर दिया है. बेहिसाब पानी ने बाढ़ जैसी स्थिति ला दी और कई जगह लोगों की जिंदगी पर संकट आ गया. राजस्थान के जोधपुर में बेहिसाब बरसात ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सड़कों पर सैलाब आ गया है. मैदान तालाब हो गए हैं. दुकान और मकान सब में पानी भरा हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जोधपुर में बारिश के बाद शहर के भीतरी इलाके में कार पानी में बह गई. शहर में कई जगह पेड़ गिर गए और ट्रैफिक जाम हो गया है. पश्चिमी राजस्थान में हर जगह बारिश का दौर जारी है. सोमवार शाम जोधपुर में करीब दो घंटे तक बारिश हुई. इससे शहर व भीतरी परकोटे की सड़कें दरिया बन गईं. शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया, आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बारिश हुई.

यहां देखें वीडियो

बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी. नालों में कचरा जमा होने से सड़कों पर पानी भर गया. भीतरी शहर में बारिश का सर्वाधिक असर नजर आया. यहां की तंग गलियों में सड़कें नाला बन गईं. खंडा फलसा से जालोरी गेट के बीच में दो कारें तेज बहाव में बह गईं.

Advertisement

शहर के अलग-अलग इलाकों में भी परेशानी हुई. रेलवे स्टेशन, मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल के बाहर एक एंबुलेंस भी पानी में फंस गई. सभी जगह पर पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. कई इलाकों में देर रात तक बिजली गुल रही. शाम को घर लौटने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. दोपहिया वाहन बंद हो गए, जिससे सड़कों के आसपास लोगों की कतारें नजर आईं. बारिश के दौरान कई जगह सड़क पर पेड़ भी गिरे.

कोटा जिले में चंबल का जलस्तर बढ़ा

राजस्थान के कोटा में सोमवार को करीब तीन घंटे लगातार तेज बारिश हुई. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. शहर के अलग-अलग इलाकों में नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा. कोटा के आसपास व मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से चंबल का जलस्तर बढ़ गया. इस वजह से कोटा बैराज डैम के 11 गेट खोलकर एक लाख 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. जल संसाधन विभाग की ओर से कोटा शहर के निचली बस्तियों के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement