Advertisement

Karauli: दो महीने से फरार था गैंगरेप का मुख्य आरोपी, पुलिस ने बस स्टैंड से धर दबोचा

Karauli News: राजस्थान के करौली में बीते दो महीने से फरार गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अफसरों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. उस पर इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

राजस्थान के करौली में पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी करौली महिला थाने का मुख्य वांटेड अपराधी है. वह बीते दो महीने से फरार चल रहा था. पुलिस की लगातार दबिश के कारण वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर लुकाछुपी कर रहा था. महिला थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी पर करौली एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Advertisement

करौली महिला थाना अधिकारी मंजू फौजदार ने बताया कि सदर करौली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 22 मार्च को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और लड़की को 4 घंटे के अंदर दस्तयाब कर लिया.

यह भी पढ़ें: दोस्ती, ब्लैकमेल और रेप, फिर धर्म परिवर्तन की कोशिश... मुजफ्फरनगर में हरियाणा की लड़की बनी लव जिहाद का शिकार

पुलिस का कहना है कि उसी समय से आरोपी अनिल मीना फरार चल रहा था. उसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं. आरोपी के गांव भांवरा थाना बामनवास के साथ ही रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. साइबर सेल से मदद ली गई. आरोपी ने तकनीकी माध्यमों से दूरी बनाए रखी.

अब पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी अनिल मीना निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को सलेमपुर बस स्टैंड थाना कुडगांव से पकड़ा, जिसे जांच के लिए डीएसपी अनुज शुभम के सामने पेश किया. डीएसपी ने जांच के बाद पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है. मामले में एक अन्य आरोपी आशीष मीणा की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement