Advertisement

लांगरी की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंच गया पूरा थाना, भर आईं पिता की आंखें

राजस्थान के करौली जिले में थाने के लांगरी की बेटी की शादी में पूरा थाना मायरा भरने पहुंच गया. इस दौरान लांगरी सहित पूरे परिवार की खुशी से आंखें भर आईं. थाने में तैनात लांगरी सुनने और बोलने में असमर्थ है. पुलिस की ये पहल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

लांगरी की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचा पूरा थाना. लांगरी की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचा पूरा थाना.
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

Rajasthan News: राजस्थान के करौली में पुलिस थाने में तैनात लांगरी की बेटी की शादी में मायरा भरने पूरा थाना पहुंच गया तो लांगरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लांगरी की बेटी की शादी में पुलिसकर्मियों ने मायरा (भात) भरा.

जानकारी के अनुसार, करौली में मासलपुर थाना पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने थाने में तैनात लांगरी की बेटी के विवाह में मायरा भरकर आर्थिक मदद की. पुलिसकर्मियों ने सवा लाख रुपये का भात भरा है. इस मायरे की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

Advertisement

मासलपुर थाने के थानाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में थाने का पूरा स्टाफ लांगरी नरोत्तम कश्यप की बेटी मंजू की शादी का मायरा भरने पहुंचा था. जब लांगरी नरोत्तम ने पूरा स्टाफ को देखा तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए. नरोत्तम कश्यप की बेटी मंजू की शादी 23 जून को हुई. लांगरी नरोत्तम सुन और बोल नहीं सकते.

लांगरी नरोत्तम की पत्नी का देहांत हो चुका है और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है. मासलपुर थाना अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह सहित पूरा स्टाफ नरोत्तम की बेटी की शादी में पहुंचा था. इस दौरान सभी ने लगभग सवा लाख से अधिक राशि एकत्रित कर लांगरी की बेटी का मायरा भरा.

मायरे के रूप में भेंट कीं ये चीजें

हेड कॉन्स्टेबल परमजीत सिंह और दीपक सैनी ने बताया कि शादी का निमंत्रण मिलते ही पुलिस स्टाफ ने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया और सवा लाख से अधिक की राशि एकत्रित कर ली. इससे लांगरी की बेटी को मायरे के रूप में डबल बेड, गद्दा, तकिया, बेडशीट, सोफा सेट, टेबल, फ्रिज, एलईडी, टीवी, अलमारी, वाशिंग मशीन, मिक्सी, प्रेशर कुकर, कूलर, सिलाई मशीन व बर्तन सहित अन्य सामग्री भेंट की गई.

Advertisement

एसपी ने कहा- हर व्यक्ति को करना चाहिए मदद

पुलिस स्टाफ ने जब मायरा भरा तो यह देख लांगरी सहित अन्य परिजनों की आंखें नम हो गईं. ऐसी पहल को लेकर एसपी ममता गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार का सामाजिक सरोकार हर व्यक्ति के अंदर आ जाए तो सभी समाज से गरीबी-अमीरी का भेदभाव कम हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement