Advertisement

तकिये के नीचे छिपकर बैठा था किंग कोबरा, बिस्तर पर लेटने गया शख्स तो फन फैलाकर... VIDEO

घटना कोटा स्थित भामाशाह मंडी की है. जहां एक दुकान में सांप घुस गया और बिस्तर पर रखे तकिये के नीचे जाकर छिप गया. जब मजदूर दुकान में सोने पहुंचे तो तकिये के नीचे सांप को देखकर उनके होश उड़ गए. वो डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए. 

बिस्तर पर फन फैलाए खड़ा सांप बिस्तर पर फन फैलाए खड़ा सांप
चेतन गुर्जर
  • कोटा ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

राजस्थान के कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. यहां एक शख्स के तकिये के नीचे किंग कोबरा बैठा हुआ था. जैसे ही शख्स ने तकिया हटाया नीचे से विशालकाय सांप बाहर आ गया जिसे देख हड़कंप मच गया. सांप की लंबाई 5 फीट से भी ज्यादा थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

बता दें कि पूरी घटना कोटा स्थित भामाशाह मंडी की है. जहां एक दुकान में सांप घुस गया और बिस्तर पर रखे तकिये के नीचे जाकर छिप गया. जब मजदूर दुकान में सोने पहुंचे तो तकिये के नीचे सांप को देखकर उनके होश उड़ गए. वो डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए. 

दुकान में काम करने वाले एक मजदूर ने कहा कि जैसे ही हमने तकिया हटाया सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया. उसे देखकर हमारी सांसे फूल गईं. हम फौरन वहां से हट गए और बाहर आकर सांप पकड़ने वाले (स्नेक कैचर) को बुलाया. जिसने सांप को पकड़कर फॉरेस्ट अधिकारी की मदद से उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.  

स्नेक कैचर ने बताया कि गर्मी व उमस के चलते इन दिनों सांप अपने बिल से बाहर निकल रहे हैं. कभी-कभी शिकार की तलाश में वे आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि किंग कोबरा बेहद खतरनाक सांप होता है. इसके काटने से आदमी की मौत भी हो सकती है. 

Advertisement

वायरल वीडियो में सांप बिस्तर पर फन फैलाए हुए दिख रहा है. आसपास काफी लोग मौजूद हैं. कुछ देर बाद एक स्नेक कैचर आता है और उसे बोरे भरकर में लेकर जाता है. गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement