Advertisement

Kirodi Lal Meena Phone Tapping: 'मेरा फोन टैप किया जा रहा, CID मेरा पीछा कर रही है', राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा आरोप

kirodi lal meena news: मीणा ने कहा, मुझे (पार्टी से) एक नोटिस मिला. मैंने उनसे कहा कि जब मैं पहले विरोध करता था, तो पिछली सरकार के दौरान अधिकारी मेरी निगरानी करते थे. वे ट्रैक करते थे कि मैं कहां जा रहा हूं.

किरोड़ी लाल मीणा- फाइल फोटो किरोड़ी लाल मीणा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को एक बार फिर दावा किया कि उनका फोन अभी भी टैप किया जा रहा है और उन पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने सांचौर में एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है और सीआईडी ​​मेरा पीछा कर रही है.'

Advertisement

यह दावा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम द्वारा राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग के आरोपों से इनकार करने के कुछ दिनों बाद किया गया है. उन्होंने कहा था कि मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है.

फोन टैपिंग पर विवाद
मीणा ने कहा, 'मुझे (पार्टी से) एक नोटिस मिला. मैंने उनसे कहा कि जब मैं पहले विरोध करता था, तो पिछली सरकार के दौरान अधिकारी मेरी निगरानी करते थे. वे ट्रैक करते थे कि मैं कहां जा रहा हूं, क्या कर रहा हूं और किस आंदोलन में भाग ले रहा हूं. वे मेरा फोन टैप करते थे. मैंने हमेशा कहा है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है और सीआईडी ​​मेरा पीछा कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'वही अधिकारी अभी भी अपने पदों पर हैं. जो लोग मेरे फोन को टैप करते थे और मेरा पीछा करते थे, वे अभी भी वहीं हैं. मैंने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब यह बंद हो जाना चाहिए.' मीणा ने दोहराया कि मेरा फोन अभी भी टैप किया जा रहा है और 'सीआईडी ​​अभी भी मेरा पीछा कर रही है'.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हां, मैंने गलती की. मुझे भारतीय जनता पार्टी के सही मंच पर इस मुद्दे को उठाना चाहिए था, लेकिन कभी-कभी स्थिति उलझ जाती है. इसलिए, मैंने अपनी बात रखी.'

पिछली सरकार पर लगाए घोटाले के आरोप
मीणा ने आगे कहा कि पिछली सरकार में घोटाले हुए थे. उन्होंने कहा, 'जल जीवन मिशन में बहुत बड़ा घोटाला हुआ. बिना किसी टेंडर के काम दिया गया. मैंने इस मुद्दे को उठाया और कुछ इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया, कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया और एक ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया.' विपक्षी कांग्रेस ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेधम ने पिछले सप्ताह आरोपों से इनकार किया था.

बीजेपी ने किया फोन टैपिंग के आरोपों से इनकार
मीणा के ताजा बयान पर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि सरकार पहले ही विधानसभा में स्पष्ट कर चुकी है कि किरोड़ी मीणा सहित किसी भी चुने गए प्रतिनिधि का फोन टैप नहीं किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement