Advertisement

पेपर लीक मामला: ED की कार्रवाई पर किरोड़ीलाल मीणा बोले- 'मुंह से खाए को नाक से निकाल लेगी'

राजस्थान में पेपर लीक मामले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है. करीब 28 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. इस बीच राज्यसभा सांसद किरोणीलाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.

मीणा ने कहा कि राज्य सरकार नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही थी. मीणा ने कहा कि राज्य सरकार नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही थी.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

राजस्थान में पेपर लीक मामले में ईडी की करीब 28 ठिकानों में छापेमारी चल रही है. इस कारण बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी के सपनों बेचने वाले नकल मफियाओं के बीच दशहत का माहौल है. ईडी की कार्रवाई पर राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोणीलाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. 

मीणा ने कहा कि राज्य सरकार अब तक नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही थी. मगर, अब उसको भी डर सता रहा है कि अगर सच सामने आ गया, तो खुद को गांधीवादी कहने वाले मुख्यमंत्री की पोल खुल जाएगी. दरअसल, पेपर लीक मामले में किरोणीलाल मीणा ने पहले से ही गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. 

Advertisement

बिना नकल की एक भी भर्ती नहीं हुई- मीणा 

यहां तक कि वह इसके खिलाफ आंदोलन भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे सबूतों के साथ इस बात का खुलासा कर चुके है कि राजस्थान में पूरा भर्ती तंत्र नकल माफिया के चंगुल में है. एक भी भर्ती ऐसी नहीं हुई है, जिसमें नकल न हुई हो.
 
कई बार सीबीआई जांच के लिए किया निवेदन 

मीणा ने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी सीबीआई जांच के लिए निवेदन किया. मगर, उन्होंने इस मांग को नहीं माना, क्योंकि सरकार ही शीर्ष स्तर पर पेपर लीक में शामिल है. 

बड़े मगरमच्छ पकड़ से दूर, छोटी मछलियों पर कार्रवाई

साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री छोटी मछलियों पर कार्रवाई का दिखावा कर लीपापोती में जुटे हैं, लेकिन बड़े मगरमच्छ पकड़ से दूर हैं. सुरेश ढाका कई बड़े मगरमच्छों का राजदार है, इसलिए एसओजी उसे पकड़ नहीं रही. मगर, अब ईडी पूरा पर्दाफाश कर देगी. मुंह से खाए को नाक से निकाल लेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement