Advertisement

राजस्थान में तेज रफ्तार थार का कहर! छात्रा को मारी टक्कर, 5 फीट हवा में उछली और 10 मीटर दूर गिरी- Video

राजस्थान के अजमेर में एक बार फिर तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला. जहां थार ने छात्रा को टक्कर मार दी. जिससे छात्रा 5 फीट हवा में उछल गई और 10 मीटर दूर जाकर गिरी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तेज रफ्तार थार ने छात्रा को मारी टक्कर तेज रफ्तार थार ने छात्रा को मारी टक्कर
हिमांशु शर्मा
  • अजमेर,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बेकाबू थार गाड़ी ने 9वीं की छात्रा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा 5 फीट हवा में उछली और 10 मीटर दूर जाकर गिरी. घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया. यह घटना स्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

किशनगढ़ के गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाड़ी छात्रा को टक्कर मारती नजर आ रही है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. घायल छात्रा मोनिका के परिजनों ने बताया कि वो रोज की तरह दोपहर के समय स्कूल की बस से उतरकर घर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में महिला पॉलिटेक्निक का प्रिंसिपल गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी

छात्रा के सिर, हाथ और रीढ़ की हड्डी में लगी है चोट

टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा 5 फीट हवा में उछली और 10 मीटर दूर घिसटती हुई जमीन पर गिरी. हादसे के बाद कुछ देर तक ड्राइवर घटनास्थल पर रुका रहा. लेकिन बाद में गाड़ी लेकर फरार हो गया. हादसे की शिकार छात्रा मोनिका के सिर, हाथ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. 

Advertisement

इसके अलावा स्थानीय लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. यह पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाले लोग भी सहम जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement