Advertisement

अलवर में गौकशी और बीफ मंडी के मामले में 5 अरेस्ट, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

अलवर में पुलिस ने बीफ मंडी में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें आरोपियों के अवैध निर्माण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही हैं. साथ ही अवैध कब्जे को भी मुक्त कराया जा रहा है. एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रहीं थीं.

बीहड़ों में गोकशी करने वाले 5 गिरफ्तार बीहड़ों में गोकशी करने वाले 5 गिरफ्तार
संतोष शर्मा
  • अलवर ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने बीफ मंडी में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रत्ती खान, मौसम, अलीम, कामिल और कासम खान के तौर पर हुई है. इस मामले पर एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रहीं थी. अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें आरोपियों के अवैध निर्माण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही हैं. साथ ही अवैध कब्जे को भी मुक्त कराया जा रहा है. बता दें, किशनगढ़बास में रूंध गिदावड़ा के बीहड़ों में ये गतिविधि चल रही थी. करीब 20 गाय रोजाना खुलेआम काटी जाती थीं. गोमांस की सप्लाई 50 गांवों और लगभग 300 दुकानों में होती थी.

बीफ मंडी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार 

यह जगह रामगढ़ विधानसभा के अंतिम गांव बलरामपुर व किशनगढ़ के रूंद के गिदावडा के अंतर्गत आती है. मामले में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव बलराम यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नाकामी के चलते इस तरीके का कारोबार खुले में चल रहा है. पार्टी के नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है.

Advertisement

बृसंगपुर व मिर्जापुर के रुंध गिदावड़ा के जंगल में लंबे समय से चल रही बीफ मंडी के साथ सभी प्रकार की अवैध गतिविधियां करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सोमवार देर शाम तक बड़ी कार्रवाई की गई. उनके कच्चे-पक्के 12 अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.

पुलिस ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

अवैध रूप से कब्जा की गई कुल 80 बीघा भूमि पर खड़ी अवैध सरसों और गेहूं की फसलों को जेसीबी एवं ट्रैक्टरों से नष्ट किया गया. इस दौरान पुलिस, रेवेन्यू, बिजली विभाग, वन विभाग सहित अनेक विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement