Advertisement

दुल्हन संग स्टेज पर चढ़कर खिंचवाया फोटो, फिर टीचर ने दूल्हे को मारे चाकू

चित्तौड़गढ़ जिले में दूल्हे पर चाकू से हमला कर उसे घायल किए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला हत्या के इरादे से किया गया था. लेकिन दूल्हे ने साफा पहना हुआ था जिसके चलते वह बच गया, इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दूल्हे के सिर पर किया चाकू से वार दूल्हे के सिर पर किया चाकू से वार
aajtak.in
  • चित्तौड़गढ़,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से दूल्हे पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि साफा पहनने की वजह से दूल्हे के सिर में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

यह घटना जिले के राशमी थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह के दौरान हुई. गांव का एक शिक्षक मौके पर पहुंचा और दूल्हे पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला हत्या के इरादे से किया गया था. लेकिन दूल्हे ने साफा पहना हुआ था जिसके चलते वह बच गया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. 

दूल्हे पर चाकू से किया हमला 

दुल्हन के भाई विशाल सैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 12 मई की है. भीलवाड़ा जिले अंतर्गत मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली के रहने वाले महेंद्र की शादी उसकी बहन कृष्णा से हुई. गांव ऊंचा में शादी के बाद आशीर्वाद समारोह चल रहा था. उसकी बहन और जीजा महेंद्र सैन स्टेज पर बैठे हुए थे. इस दौरान शंकरलाल भारती गिफ्ट लेकर स्टेज पर आया उसने बहन के हाथ में गिफ्ट दिया. इसके बाद उसने दूल्हे के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

आरोपी शंकरलाल का पीछा भी किया गया लेकिन उसके साथी दुर्गालाल तेली, प्रभुलाल जाट, दिनेश भारती समेत आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पत्थर फेंके. बताया जा रहा है कि दुल्हन कृष्णा और शंकरलाल भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडपिया में करीब 2 वर्ष पूर्व एक साथ नौकरी करते थे. इनके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इसी रंजिश के चलते उसने यह हमला किया. इस मामले पर थानाधिकारी श्याम राज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

(रिपोर्टर- पीयूष मुंद्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement