Advertisement

कोटा में IIT की तैयारी कर रहे UP के छात्र को बस ने कुचला, हुई मौत

भीमगंजमंडी इलाके में कोचिंग छात्र को निजी बस चालक ने कुचल दिया. जिससे छात्र की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले में भीमगंजमंडी इलाके में रविवार शाम को एक निजी बस चालक ने सड़क किनारे खड़े कोचिंग छात्र को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. छात्र का नाम अर्चित था और उत्तर प्रदेश के मैनपुर जिले का रहने वाला था. वहीं, हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अर्चित यादव (17) यूपी के मैनपुरी जिले का निवासी था और माला फाठक इलाके में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रहा था. छात्र निजी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई भी कर रहा था.

Advertisement

दुर्घटना थाने के एएसआई साबूलाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला (17) साल का अर्चित यादव 2020 से कोटा में था. वह स्टेशन इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. अर्चित के पिता दलबीर सिंह यादव 2-3 दिन पहले ही मिलने कोटा आए थे. रविवार शाम को दोनों बाइक से स्टेशन के मार्केट में जाने के लिए निकले थे.

यह भी पढ़ें: कोटा-सवाई माधोपुर के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी डबल डेकर ट्रेन, जानें खासियत

माला फाटक रोड पर हुआ हादसा

मार्केट पहुंचने से पहले उन्होंने माला फाटक रोड पर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी की थी. पिता दलबीर सिंह सड़क से कुछ दूर बाथरूम करने चले गए. जबकि अर्चित बाइक के पास खड़ा होकर पिता का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक प्राइवेट बस आई और अर्चित को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेटे को लहूलुहान हालत में देख वे घबरा गए. इसके तुरंत बाद वे उसे एमबीएस अस्पताल ले गए. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement