Advertisement

कोटा में पत्थरों से कुचलकर महिला की हत्या... सुनसान जगह पर लहूलुहान हालत में मिली लाश

राजस्थान के कोटा में पत्थरों से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी मिली थी, जिसके बाद उसकी शिनाख्त हो गई है. 45 वर्षीय मृतका रानी के पति की चार साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद से वह एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

राजस्थान के कोटा (Kota) में पत्थरों से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया गया. प्लॉट में लहूलुहान हालत में महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है‌. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है. पुलिस हत्या के साथ अन्य एंगल पर भी जांच करने में जुटी हुई है.

Advertisement

महिला की पहचान चंबल की छोटी पुलिया के नजदीक रहने वाली 45 वर्षीय रानी पत्नी राजू वाल्मीकि के रूप में हुई है. महिला के दो बच्चे, एक बच्ची है. पति राजू की मौत के बाद से महिला मुकेश नाम के व्यक्ति के साथ बीते चार साल से रह रही थी. मृतक महिला के शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल), एमओबी और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच करने पहुंची.

यह भी पढ़ें: Dholpur: बहन के साथ थे प्रेम प्रसंग, भाइयों ने हत्या के बाद युवक की लाश को चंबल नदी में फेंका, तीन गिरफ्तार

डिप्टी एसपी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने पर एएसपी दिलीप कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. महिला की हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है. संभवतः पत्थर या अन्य किसी चीज से उसे मारा गया है. इस मामले में मुकेश की तलाश की जा रही है, जो महिला के साथ रहता था. इसी के बाद हत्या के कारणों का सुराग सग सकेगा.

Advertisement

कर्मयोगी संस्थान के अध्यक्ष राजाराम कर्मयोगी ने बताया कि महिला का अंतिम संस्कार संस्था द्वारा किया गया है. सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि महिला के पहले पति राजू वाल्मीकि की मौत हो गई थी, इसके बाद वह मुकेश नाम के व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. महिला की हत्या के मामले में महिला के बेटे विकास की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. महिला कचरा और थैली बीनने का काम करती थी और टपरी में रह रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement