Advertisement

कोटा: जब किचन में प्लेटफॉर्म पर आकर लेट गया पैंथर, घरवालों की बंध गई घिग्घी

कोटा के महावीर नगर में पैंथर ने तीन लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम की मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के दौरान पैंथर ने एक पुलिसकर्मी पर भी झपट्टा मारा. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया.

4 लोगों पर पैंथर ने किया हमला. 4 लोगों पर पैंथर ने किया हमला.
संजय वर्मा
  • कोटा,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

राजस्थान के कोटा स्थित महावीर नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके में पैंथर घुस आया. पैंथर ने तीन लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग और पुलिस को की. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को भी पैंथर ने चार घंटे तक जमकर छकाया. साथ ही रेस्क्यू के दौरान एक पुलिसकर्मी पर भी झपट्टा मारा.

Advertisement

पैंथर को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज किया, तब भी उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था. आखिर वह एक घर के किचन प्लेटफॉर्म पर जाकर बेहोश हो गया. तब जाकर उसे पकड़ कर ले जाया गया. घटना शनिवार सुबह की है.

जानकारी के मुताबिक, पैंथर गिरजा शंकर नंदवाना के घर के पास था. वहां पहले उसने बुजुर्ग दंपति पर हमला किया. जिसके बाद बुजुर्ग दंपति ने जैसे-तैसे जान बचाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया. पैंथर ने फिर वहां से गुजर रहे एक अन्य शख्स पर भी हमला किया और छलांग लगाकर मकान की छत में जा पहुंचा. इसके बाद वह सीढ़ियों के रास्ते घर के अंदर घुस गया और किचन में प्लैटफॉर्म पर जाकर लेट गया.

लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम ने पैंथर का रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान भी पैंथर ने एक पुलिसकर्मी पर झपट्टा मार दिया. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज करके कोटा के नजदीक अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया.  

Advertisement

वहीं, पैंथर के हमले में गायब हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना के बाद बीजेपी विधायक संदीप शर्मा, पूर्व पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, एडीएम बृजमोहन बेरवा, एसपी प्रवीण जैन और वन विभाग के जय राम पांडे सहित भारी-भरकम पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा था.

पैंथर के शहर में मूवमेंट के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें वह सड़कों पर घूमता दिखाई दे रहा है. फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल पैंथर को रेस्क्यू करके अभेड़ा के बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement