Advertisement

पति को धोखा, प्रेमी के साथ भागी, फिर लिव-इन पार्टनर का मर्डर... खौफनाक है MP की किरन बाई की कहानी

कोटा में एक शादीशुदा महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर डाली. फिर वहां से फरार हो गई. दो दिन तक जब कमरे में पड़ी लाश से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी महिला ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

किरण और नरेश (फाइल फोटो) किरण और नरेश (फाइल फोटो)
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

राजस्थान के कोटा स्थित नांता क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला ने ही उसकी हत्या की थी. अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. महिला का कहना है कि वह लिव-इन पार्टनर नरेश की हरकतों से परेशान हो गई थी.

Advertisement

नरेश ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति को भेज दिए थे. इसके बाद वह लगातार ये बोलकर परेशान कर रहा था कि अपने पति से पैसे लाकर मुझे दे. नहीं तो सारे फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा. एसपी ने बताया कि 18 अक्टूबर को नांता थाना क्षेत्र के एक मकान के कमरे में रामगंजमंडी निवासी नरेश (30) पुत्र जीवन गुजराती का शव मिला था, जिसके सिर पर पत्थर से वार किए गए थे. हत्या के तीन दिन बाद कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी. मृतक नरेश के पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि नरेश की लिव-इन पार्टनर किरण बाई ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस ने फिर किरण को मध्य प्रदेश के धार से गिरफ्तार किया.

Advertisement

दो बच्चों की मां के साथ लिव-इन में रह रहा था नरेश

किरण ने बताया कि नरेश पत्थर तोड़ने का काम करता था. नरेश पिछले 8 महीनों से वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. किरण के दो बच्चे भी हैं. किरण ने बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा थी. लेकिन उसका नरेश के साथ अफेयर शुरू हो गया. इसके बाद वह उसे भगाकर कोटा ले आया. दोनों गणेशपाल इलाके में किराए का मकान लेकर साथ में रहने लगे.

नरेश की धमकियों से परेशान हो गई थी किरण

लेकिन इस बीच नरेश ने मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो और फोटो लिए और उसके पति को भेज दिए. नरेश यहीं नहीं रुका उसने किरण से कहा कि वो अपने पति से रुपये मांग कर लाए और उसे दे दे. नहीं तो वो उसके सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. किरण ने बताया कि नरेश की धमकियों से वो तंग आ गई थी. इसलिए उसने नरेश को मार डालने का प्लान बनाया.

नवरात्र स्थापना की दूसरी रात हत्या

किरन ने घर में नवरात्र स्थापना की थी. उसने उसी दिन हत्या की प्लानिंग भी बना ली. जैसे ही पहला नवरात्र खत्म हुआ, बारह बजे बाद उसने रात को सोते समय नरेश पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी. नरेश की हत्या के बाद वह पूरी रात कमरे के बाहर आकर बैठ रही. अगले दिन सुबह जल्दी नहाकर घर से निकल गई. दो दिन तक लाश कमरे में पड़ी रही. बाद में बदबू आने पर खुलासा हुआ.

Advertisement

हत्या के बाद वापस पति के पास पहुंची महिला

किरण ने बताया कि नरेश की हत्या करने के बाद वह वापस अपने पति के पास मध्यप्रदेश पहुंच गई. लेकिन पति ने भी उसे अपने पास रखने से इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement